15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिजनाें ने जतायी आशंका, हत्या से पूर्व मृतका के साथ हुआ था दुष्कर्म, मामला दर्ज

कुशमाहा जंगल से 48 वर्षीय महिला का शव मिला था. ग्रामीणों ने बताया कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था.

बासुकिनाथ. तालझारी थानान्तर्गत कुशमाहा जंगल से 48 वर्षीय महिला रीना देवी का शव मिला था. परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की आशंका जतायी है. मृतका के पति बुधन सिंह ने थाना में दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया. पुलिस को बताया कि बीते दिन महिला रामनवमी का मेला देखने तालझारी गयी थी. जब वह देर रात तक घर वापस नहीं आयी, तो परिजनों ने मेले में जाकर महिला की खोजबीन की. जब महिला कहीं नहीं मिली तो परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत थाना में लिखित रूप से दी. परिजनों ने रात में उसकी काफी खोजबीन भी की लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह जंगल में महिला का शव झाड़ी में देखा गया. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंपा. वहीं पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों ने बताया कि महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने मामले में बताया है कि घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं. साथ ही मृतका के शरीर पर जख्म के निशान भी हैं. घटनास्थल के आसपास महिला के कई सामान मिले. शराब की बोतलों को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटनास्थल पर साक्ष्य जुटा कर मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel