21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं का प्रोविजनल नामांकन एक सप्ताह के अंदर

कक्षा 8, 9 व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम के प्रकाशन में विलंब होने की संभावना है. ऐसे में छात्र छात्राओं के छीजन को रोकने या कम करने के दृष्टिकोण से छात्रहित में नामांकन हेतु कई निर्देश दिये गये हैं.

रानीश्वर. राज्य के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं के छात्र-छात्राओं का प्रोविजनल नामांकन एक सप्ताह में कराने का निदेश विभागीय अधिकारी द्वारा दिया गया है. बीइइओ सह बीआरसी समन्वयक एस्थेर मुर्मू ने बताया कि इस संबंध में राज्य परियोजना निदेशक द्वारा पत्र जारी किया गया है. राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार कक्षा 8, 9 व 11वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम के प्रकाशन में विलंब होने की संभावना है. ऐसे में छात्र छात्राओं के छीजन को रोकने या कम करने के दृष्टिकोण से छात्रहित में विद्यार्थियों के पठन-पाठन, गुणवत्ता शिक्षा व व नामांकन हेतु कई निर्देश दिये गये हैं. सभी उच्च विद्यालयों व प्लस टू उच्च विद्यालयों में कक्षा 8, 9, 12वीं में विद्यार्थियों का प्रोविजनल नामांकन एक सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कक्षा 8, 9 व 11वीं में परिणाम प्रकाशन के पश्चात अनुत्तीर्ण होने की स्थिति में अभ्यर्थी का नामांकन रद्द किया जायेगा. कक्षा मई महीने से अनिवार्य रूप से संचालन करने का भी निर्देश दिया गया है. 10वीं का रिजल्ट निकलने के पश्चात उच्च विद्यालय व प्लस टू हाईस्कूल में विद्यार्थियों का नामांकन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. स्कूलों में बच्चों का नामांकन कराने हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों में रूआर कार्यक्रम 2025 का उद्घाटन किया गया है. उल्लेखनीय है कि नये शिक्षा सत्र का एक महीना गुजर गया, फिर भी अभी तक उपरोक्त कक्षाओं का रिजल्ट नहीं निकलने से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी चिंता सता रही है. सरकारी स्कूलों का हाल देखकर अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. हालांकि सरकारी स्कूलों में अधिकांश गरीब या साधारण परिवार के बच्चे ही दाखिला लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel