दुमका नगर. दुमका शहर में कई दुकानदार नालियों के ऊपर और फुटपाथ का अतिक्रमण किये हुए हैं. ऐसे दुकानदारों को चिह्नित करने और उनपर कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है. ऐसे अतिक्रमण से अच्छी-खासी चौड़ी सड़क भी संकरी नजर आती है और हमेशा जाम की नौबत दिखती है. ऐसी शिकायतों पर प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों को मौखिक रूप से चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि सड़क का अतिक्रमण कर दुकान नहीं लगाएं. सड़क का अतिक्रमण किए जाने से राहगीरों को परेशानी होती है. सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती है. आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. वरीय अधिकारियों के आदेश पर शनिवार को दोपहर में सीओ अमर कुमार, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शीतांशु खालको सहित अन्य कई अधिकारियों ने टीन बाजार से नगर परिषद चौक तक अतिक्रमण को हटवाया. इसके बाद अधिकारियों की टीम वीर कुंवर सिंह चौक पहुंची. जिस रास्ते से टीम गुजरी, वहां के दुकानदार अपने सामान को समेट लिए थे. सभी दुकानदारों को दायरे में रहकर काम करने की कड़ी चेतावनी दी गयी. सीओ ने बताया कि कई बार दुकानदारों को अपनी सीमा में रहने को कहा गया, लेकिन इन लोगों पर किसी की बात का कोई असर नहीं पड़ता है. हर किसी ने इतनी दुकान आगे बढ़ा ली है कि रास्ता जाम हो जाता है. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सड़क पर पहले से जो सफेद लाइन खिंची हुई है, उसे किसी भी हाल में पार नहीं करना है. अब यह अभियान थमने वाला नहीं है. वीर कुंवर सिंह चौक के पास जिला परिषद की जमीन का अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों को प्रशासन ने हटवाया. वीर कुंवर सिंह चौक के निकट जिला परिषद की एक जमीन पड़ी हुई है. उक्त जमीन पर फल विक्रेता सहित अन्य कई दुकानदार अपनी दुकानों को लगा दिया करते हैं. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी हाल में बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. कभी भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. अभियान से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया था. दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को समेट लिया था, पर अधिकारियों की टीम जाने के साथ ही फिर से दुकानदार अपनी-अपनी दुकान लगाकर बैठ गए. टीन बाजार चौराहे, बस स्टैंड के आसपास भी हो कार्रवाई : दुमका के टीन बाजार में फल दुकानदारों के अलावा अन्य दुकान लगाने से भी सड़क संकरी हो गयी है. फल दुकानदारों द्वारा सड़क के फुटपाथ का अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसे में लोग फुटपाथ की बजाय सड़क पर चलते हैं. सड़क पर फूल-बेलपत्र विकेता भी हैं. कपड़े से लेकर अन्य चीजों की दुकानें लग जाती है. यही हाल डीआइजी ऑफिस के पास, बस स्टैंड के आसपास से लेकर जजेज रेसिडेंस के सामने तक दिखता है, जहां फल की दुकानें स्थायी रूप से लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है