12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरी को गर्भवती करने के बाद कराया गर्भपात, अधेड़ गिरफ्तार

गोपीकांदर में 50 वर्षीय अधेड़ ने घर में काम करने के लिए रखी गयी 13 वर्षीय किशोरी के साथ अपना मुंह काला किया, उसे गर्भवती भी कर दिया. जब मामला सामने आया तो किशोरी को दुमका ले जाकर गर्भपात भी करा दिया.

दुस्साहस. घर में काम करने के दौरान दिया था घटना को अंजाम प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर में 50 वर्षीय अधेड़ ने घर में काम करने के लिए रखी गयी 13 वर्षीय किशोरी के साथ अपना मुंह काला किया, उसे गर्भवती भी कर दिया. जब मामला सामने आया तो किशोरी को दुमका ले जाकर गर्भपात भी करा दिया. इसके बाद जब किशोरी अपने माता के साथ गोपीकांदर थाने पहुंची, तब पुलिस ने आरोपी अधेड़ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है. पीड़िता को मेडिकल के लिए दुमका भेजा गया है. पीड़िता की मां ने गोपीकांदर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि वर्ष 2020 में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के तरनी गांव के संतोष मुर्मू ने अपने घर पर झाड़ू-पोछा करने के लिए बेटी को ले आया था. कुछ वर्षों तक काम करने के बाद 12 अक्तूबर 2024 की रात आरोपी संतोष ने खाना लाने के बहाने से उसकी बेटी को अपने कमरे में बुलाया और अचानक दरवाजा बंद कर दिया. बेटी को धमका कर उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. इस मामले को किसी को नहीं बताने की धमकी भी दी. बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस रात के बाद कई बार उसने किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाया. किशोरी गर्भवती हो गयी तो मामला चर्चा में आने पर आरोपी ने दुमका ले जाकर किशोरी का गर्भपात करा दिया. उसके घर पाकुड़ जिला पहुंचा दिया. जब किशोरी की शारीरिक स्थिति ठीक नहीं लगी तो मां ने बेटी से पूछताछ की, तब पूछताछ में किशोरी ने अपनी आपबीती बतायी. किशोरी के साथ छेड़खानी में आरोपी गिरफ्तार, जेल शिकारीपाड़ा. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के 10 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता की मां ने बसोड़िया के 35 वर्षीय चुनू हेंब्रम के विरुद्ध छेड़खानी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 10 वर्षीय बच्ची इसी थाना क्षेत्र में स्थित अपने मामा के घर गयी थी. दो सितंबर को मामा घर में वह अकेली थी. इसी दौरान बसोड़िया का चुनू हेंब्रम वहां पहुंचा. घर में अकेली पाकर छेड़खानी करने लगा. इसी बीच पीड़िता की सहेली आ जाने व हल्ला करने पर वह भाग गया. थाना में आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 96/2025 दर्ज किया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को आरोपी चुनू हेंब्रम को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel