25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धाधकिया में जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़े, मारपीट में घायल हुए युवक की मौत

दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत धाधकिया गांव में मंगलवार को मारपीट में घायल युवक को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जहां से रेफर करने के धनबाद ले जाने के दौरान युवक की मौत हो गयी.

संवाददाता, दुमका. दुमका के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत धाधकिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. आरोपों के मुताबिक दूसरे पक्ष के लोगों ने 26 वर्षीय युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. घायल युवक लीलू हेम्ब्रम को इलाज के लिए जब धनबाद ले जाया जा रहा था, तभी उसकी मौत हो गयी. घटना मंगलवार की ही है. परिजन शव को लेकर बुधवार को दोपहर में दुमका के पीजेएमसीएच पहुंचे और मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचित किया. मुफस्सिल थाना की पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार धाधकिया गांव में लीलू हेम्ब्रम की जमीन है. उक्त जमीन पर ही लीलू की मां और परिजन जोत आबाद कर अपना एवं परिवार वालों का भरण-पोषण किया करते हैं. लीलू के गोतिया उक्त जमीन को अपना बताते हुए कब्जे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा जमीन को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है. मंगलवार को विवाद अधिक बढ़ गया और गोतिया ने लाठी-डंडे से लीलू एवं उसके परिवार वालों पर हमला कर दिया. लीलू हेम्ब्रम को लाठी-डंडा व कुदाल से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. वह खेत में ही खून से लथपथ हालत में बेहोश हो गया था. परिजन आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए पहले फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए. रात भर पीजेएमसीएच में ही इलाज चला. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बुधवार की सुबह में युवक को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. परिजन एम्बुलेंस से युवक को धनबाद लेकर जा ही रहे थे कि आधे रास्ते में युवक की मौत हो गयी. परिजन लौटकर वापस दुमका आ गए और पीजेएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन घर लेकर चले गए. पूरे मामले में मुफस्सिल थाना की पुलिस का कहना है कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel