प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया थाना क्षेत्र के नागड़ापाथर के पास ट्रेलर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गयी. वाहन की आगे का हिस्सा पूरी तरह से जल गया. घटना सोमवार अहले सुबह करीब तीन बजे की है. ट्रेलर बिहार से छत्तीसगढ़ जा रहा था. दुमका- नाला मुख्यपथ के मसलिया थाना के कुछ दूर स्थित नागड़ापाथर दुबे बाबा मंदिर के पास चालक भोजन के बाद आराम कर रहा था. चालक गाड़ी को पुनः स्टार्ट करने पर अचानक वाहन से धुआं निकलने लगा. इसके बाद चालक वाहन से उतर गया. इतने में आग फैल गयी. जिससे ट्रेलर का अगला हिस्से जल कर खाक हो गया. इधर, सूचना मिलते ही मसलिया पुलिस घटनास्थल पहुंचकर दमकल वाहन के सहयोग से लगी आग बुझाने की कोशिश की, पर आग ने टेलर को पूरी तरह आगोश में ले लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

