10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि आजीविका विस्तार की तैयार हुई रूपरेखा

जिला स्तरीय परामर्श और खरीद -विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान मौजूद थे.

जलवायु के अनुकूल खेती करने पर दिया जोर प्रतिनिधि, दुमका नगर स्विच ऑन फाउंडेशन की ओर से दुमका में कृषि और ग्रामीण आजीविका की नयी दिशा विषय पर मंगलवार को इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय परामर्श और खरीद -विक्रेता बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि उपविकास आयुक्त अनिकेत सचान मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुमका के लिए ऐसी खेती की रुपरेखा तैयार करना है, जो जलवायु के अनुकूल सबको शामिल करने वाली और विविध फसलों पर आधारित हो. डीसी ने कहा कि यह पहल दुमका के कृषि परिदृश्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है सरकार, नागरिक, समाज और निजी क्षेत्र का सामूहिक प्रयास ही दुमका को कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ा सकता है. इसके अलावा वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत हम सूक्ष्म सिंचाई और जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. जिससे मिट्टी के गुणवत्ता सुधारने जल संरक्षण को बढ़ाने और किसानों की आय को बढ़ाने में भी मदद करेगा. संस्था के कार्यकारी निदेशक एकता जाजू ने कहा कि यह दिखा है कि जब सभी संस्थाएं मिलकर काम करती है तो जलवायु की चुनौतियों को आसानी से अवसरों में बदला जा सका है. इस कार्यक्रम के माध्यम से यह बताया गया कि नीति समन्वय, क्षमता निर्माण और बाजार विकास को एकीकृत करते हुए दुमका परामर्श ने झारखंड में सतत और जलवायु सुरक्षित आजीविका को आगे बढ़ाने में एक ठोस कदम प्रस्तुत किया है. सीएसआर भागीदारों एवं वित्तीय संस्थानों ने सौर आधारित सिंचाई प्रणालियों, प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयों और कोल्ड स्टोरेज जैसी अवसंरचनाओं में निवेश का इरादा व्यक्त किया. मौके पर डीडीसी ने परिसर में लगाये गये विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और जानकारियां भी प्राप्त की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel