9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा कमेटी तीन को करायेगी बच्चों के लिए प्रतियोगिता

यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर को संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक हंसडीहा के मेला मैदान में आयोजित होगा.

प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा वैष्णवी दुर्गापूजा समिति इस बार दुर्गापूजा के अवसर पर बच्चों के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है. यह कार्यक्रम 3 अक्टूबर, गुरुवार को संध्या 4 बजे से रात 8 बजे तक हंसडीहा के मेला मैदान में आयोजित होगा. समिति ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना है, ताकि वे सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव बढ़ा सकें. आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर बच्चे समाज के सामने अपनी छिपी हुई कला प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम में उप सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार सत्यवीर रजक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उनकी उपस्थिति बच्चों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगी और कार्यक्रम को और गरिमामय बनाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रमुख झलकियों में फैंसी ड्रेस, रैंप वॉक शो, सोलो डांस और सिंगिंग, मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता, कविता और श्लोक वाचन, साथ ही समूह नृत्य का रंगारंग प्रदर्शन शामिल है. इसके अलावा बच्चों की सहभागिता को और रोचक बनाने के लिए कई तरह की मनोरंजक गतिविधियों की भी योजना बनायी गयी है. समापन पर विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे, जबकि सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन उपहार भी दिया जायेगा, ताकि प्रत्येक बच्चा खुद को विजेता महसूस कर सके. समिति ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को कार्यक्रम में शामिल कर उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर दें. आयोजन समिति का विश्वास है कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से न केवल बच्चों में आत्मविश्वास का विकास होगा, बल्कि समाज में सांस्कृतिक चेतना को भी बल मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel