दुमका : प्लस टू जिला स्कूल के छात्र गुंजन पाल के मैट्रिक में स्टेट टॉपर बनने पर दुमका जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने सम्मान समारोह का आयोजित कर 11 हजार रुपये के चेक अध्यक्ष प्रदीप्त मुखर्जी एवं सचिव करुण कुमार राय ने दिया. इस अवसर पर शिक्षकों ने गुंजन को पुस्तकें भी प्रदान किया. श्री मुखर्जी व श्री राय ने एसोसिएशन की ओर से गुंजन को आश्वस्त किया कि वे उन्हें जररूत पड़ने पर हर तरह की सहायता उपलब्ध करायेंगे.
उसकी आगे की पढ़ाई में किसी तरह की बाधा नहीं आने देंगे. जिला स्कूल के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि झारखंड अधिविद्य परिषद् के ओएसडी अश्विनी कुमार यादव की उपस्थिति में समारोह में तमाम शिक्षकों-पूर्ववर्ती छात्रों ने गुंजन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. श्री गुप्ता ने कहा कि गुंजन ने अपनी इस उपलब्ध से प्लस टू जिला स्कूल का ही नहीं दुमका का मान बढ़ाया है. इस मौके पर गुजन के पिता प्रदीप पाल, उप प्राचार्य आइनुल हक अंसारी, डॉ सत्येंद्र सिंह, डॉ रमेश मिश्रा, नीलांबर साहा, दिलीप झा, रघुनंदन मंडल, आनंद कुमार गुप्ता, नरेंद्र मिश्र, संजय सिन्हा, रिव मिश्र, प्रदीप कुमार सेन, नवल किशोर भगत, किशोर कुमार भंडारी आदि मौजूद थे.