शराब के नशे में शंभु अक्सर मीरा से करता था मारपीट
Advertisement
पति की उल्टी साफ नहीं की तो पत्नी को गला दबाकर मार डाला
शराब के नशे में शंभु अक्सर मीरा से करता था मारपीट कुछ दिनों से दांत के दर्द से परेशान मीरा ने पति से कहा था दवा लाने शंभु दवा की जगह दारू पीकर घर आया नोक-झाेंक के बाद पत्नी से की मारपीट परिजन जब तक मीरा को अस्पताल ले जाते वह गंवा चुकी थी जान […]
कुछ दिनों से दांत के दर्द से परेशान मीरा ने पति से कहा था दवा लाने
शंभु दवा की जगह दारू पीकर घर आया
नोक-झाेंक के बाद पत्नी से की मारपीट
परिजन जब तक मीरा को अस्पताल ले जाते वह गंवा चुकी थी जान
हंसडीहा(दुमका) : थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका का नाम मीरा देवी (32) था. बताया जा रहा है कि मीरा का पति शंभु मंडल अक्सर शराब पीया करता था. बीती रात भी वह शराब के नशे में धुत था. घर आकर उसने उल्टी कर दी. पत्नी को साफ करने को कहा तो,
पत्नी ने मना कर दिया. इसी बात पर उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मीरा के भाई श्याम मंडल ने बताया कि शंभु उनकी बहन को नशे की हालत में अक्सर प्रताड़ित किया करता था. संबंध में गांव में प्रधान द्वारा कई बार पंचायती कर सुलह-समझौता भी कराया गया था.
श्याम ने बताया कि मीरा पिछले सात-आठ दिनों से दांत में असहनीय दर्द से परेशान थी और पति को बार-बार दवा लाने के लिए बोल रही थी. शनिवार को भी उसने दवा लाने की बात कही, पर शंभु दवा लाने की वजाय खुद दारू के नशे में धुत होकर घर लौटा. इसी दौरान उसने मारपीट की. सूचना पाकर श्याम पोखरिया गांव के विजय मंडल, कटकी मंडल, अशोक मंडल,
महेंद्र कापरी को साथ लेकर बहन के घर पहुंचे तथा जीजा शंभु को समझा-बूझाकर शांत कराया. रात में 1.30 बजे बहन के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर वे दौड़कर वहां पहुंचे, तो देखा की शंभु मीरा से मारपीट कर रहा है. घर घुसते देख वह भाग खड़ा हुआ. उसका पीछा करने की भी कोशिश की. लेकिन वह पकड़ में नहीं आया, लौटने पर जब बहन को अस्पताल पहुंचाना चाहा, तब तक उसने दम तोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement