23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संभलकर करें स्मार्ट फोन का इस्तेमाल

प्रभात संवाद. ”स्मार्ट फोन व टीन एजर्स” विषय पर सिदो कान्हू हाई स्कूल की छात्राओं ने कहा वैज्ञानिक अविष्कारों के बारे में कहा जाता है कि यह बढ़िया नौकर व खराब मालिक है. यानि सक्षमता के साथ विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें, तो हम लाभ ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अगर हम उसका दुरुपयोग करेंगे […]

प्रभात संवाद. ”स्मार्ट फोन व टीन एजर्स” विषय पर सिदो कान्हू हाई स्कूल की छात्राओं ने कहा

वैज्ञानिक अविष्कारों के बारे में कहा जाता है कि यह बढ़िया नौकर व खराब मालिक है. यानि सक्षमता के साथ विवेकपूर्ण इस्तेमाल करें, तो हम लाभ ही लाभ प्राप्त कर सकते हैं और अगर हम उसका दुरुपयोग करेंगे तो न केवल नुकसान होगा. बल्कि उसका दुष्परिणाम भी हमें ही भुगतना होगा. कुछ ऐसे ही विचार गुरुवार को सिदो कान्हू हाई स्कूल में आयोजित प्रभात खबर संवाद में छात्राओं ने व्यक्त किये.
दुमका : डिजिटल क्रांति के इस दौर में स्मार्ट फोन हर किसी की जरूरत बन चुका है. यह लगभग हर उम्र के लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. दुमका के सिदो कान्हू हाई स्कूल में गुरुवार को प्रभात संवाद के दौरान ‘स्मार्टफोन और टीन एजर्स’ विषय पर छात्राओं ने बेबाकी से अपनी राय रखी. इसके फायदे, नुकसान तथा इसकी सीमाओं पर भी प्रकाश डाला. कहा कि जिस तरीके से वर्तमान पीढ़ी वर्चुअल दुनिया पर निर्भर होती जा रही है, वह काफी हद तक गलत है. स्मार्टफोन का उपयोग संचार तंत्र के रूप में होना चाहिए.
हम इसे ज्ञान अर्जन का जरिया बनाये रखते हैं, तो हमारे लिये यह अच्छा साबित होगा, पर इसका दुरूपयोग हमें न सिर्फ नुकसान पहुंचायेगा, बल्कि मानसिक अवसाद जैसी तकलीफ का कारण भी बनेगा. प्रभात संवाद में प्राचार्य नरेश ठाकुर, उप प्राचार्य राजेश झा एवं देवप्रिय मुखर्जी ने भी अपने विचार रखे.
छात्राओं ने कहा :
स्मार्टफोन आज जरूरत बन चुका है. इसका सही तरीके से इस्तेमाल जरूरी है. यह बात सही है कि किशोर इसका गलत उपयोग भी करते हैं, लेकिन सही इस्तेमाल हो तो यह वास्तव में वरदान है, जिसके जरिये हम किसी भी क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ से अपनी पढ़ायी में मदद ले सकते हैं.
प्रिया पल्लव
उच्च शिक्षा के लिए तो स्मार्ट फोन जरूरी बन चुका है. यह हमारी जिंदगी का भी हिस्सा हो गया है. हायर एजुकेशन के क्षेत्र में तो इससे काफी मदद पढ़ायी में मिलती है. हर चीज का दुरूपयोग नुकसानदायक है. पर हमें अच्छाइयों पर ध्यान देना चाहिए.
श्रुति
स्मार्ट फोन सिर्फ फोन के रूप में उपयोग में नहीं आ रहा, गुगल के जरिये यह हमें असीमित जानकारी उपलब्ध कराता है. कोर्स मैटेरियल हम एक दूसरे से सिर्फ इसके जरिये साझा ही नहीं कर सकते. एक्सपर्ट से भी ऑनलाइन मदद ले सकते हैं.
खुशबू
हर चीज के दो पहलू होते हैं. स्मार्ट फोन के भी अच्छे व बुरे पहलू हैं. आज हमारा देश डिजिटल क्रांति की ओर अग्रसर हो रहा है. पूरी दुनिया से हमें इस क्षेत्र में आगे निकलना है. ऐसे में इसकी खूबियों का उपयोग करने की जरूरत है.
गंगा कुमारी
स्मार्ट फोन का संभलकर इस्तेमाल करना जरूरी है. इसका गलत इस्तेमाल किया जायेगा, तो उसका बुरा परिणाम भी हमें भुगतना होगा. लंबे समय तक मोबाइल का उपयोग हमारे मस्तिष्क में शुष्कपन ला सकता है और मानसिक अवसाद का कारण बनता है.
आशीर्वाणी
स्मार्ट फोन का उपयोग उतना ही करना चाहिए, जितनी हमारी आवश्यकता है. संचार के माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल हो. ऐसा उपयोग इसका नहीं होना चाहिए कि हम उसके लत में आ जाय. पैरेंट‍्स मना करते हैं, तो बात समझनी चाहिए.
मुस्कान
स्मार्ट फोन सोशल मीडिया का एक बड़ा माध्यम है. लेकिन हम उसके जरिये ज्ञान हासिल करने, संवाद कायम करने की बजाय दूसरी ओर आकर्षित होते चले जाते हैं. इंटरनेट पर नकारात्मक चीजे भी हैं, जिससे किशोरों को दूर रहने की जरूरत है.
प्रियंका
स्मार्ट फोन पर हम जैसे छात्र-छात्राओं की ही नहीं सभी वर्ग की निर्भरता बढ़ी है. ऐसा मेरा नहीं मानना है कि यह खराब चीज है, लेकिन हम इसका अच्छे कार्य के लिए उपयोग नहीं करेंगे, गेम्स खेलेंगे, तो यह हमें प्रभावित तो करेगा ही.
इशिका
स्मार्ट फोन हर किसी के जरूरत की चीज बन गयी है. हम इसका इस्तेमाल करें, लेकिन शैक्षणिक कार्यों व ज्ञान अर्जन के लिए. न कि चलती ट्रेन या डैम में सेल्फी लेने के लिए. ऐसे हादसे के लिए हम खुद जिम्मेदार होते हैं.
देवोश्री नाग
स्मार्ट फोन सूचना एवं तकनीक के इस दौर की अहम देन है. पर हम इसका दुरूपयोग करते हैं. सकारात्मक चीजों के लिए इसका इस्तेमाल हम करें, तो यह खराब कतई नहीं है.
नवोदिता चक्रवर्ती
बिन मोबाइल जिंदगी नहीं चल सकती, ऐसा आज हर एक शख्स सोचता है. हम इसका कम और कितना उपयोग करें. कब सोशल मीडिया में रहें, किस आयु वर्ग में हम इससे दूर रहे, जब यह समझेंगे, तो इसके नकारात्मक चीजों से भी बचे रहेंगे.
निशू चौधरी
अब लगता है कि इंटरनेट की दुनिया और स्मार्ट फोन ही बहुत कुछ है. पढ़ाई में इससे काफी मदद मिलती है. इसका दुरूपयोग हमारे हाथों न हो, इसकी कोशिश होनी चाहिए. लगातार इस्तेमाल बीमारी दे सकता है.
लक्ष्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें