21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा स्तर एवं स्वास्थ्य पर चिंता

मंथन. पंस की बैठक में विकास याेजनाओं की हुई समीक्षा जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ संजय कुमार दास की उपस्थिति में राज्य व केेंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. बासुकिनाथ : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न […]

मंथन. पंस की बैठक में विकास याेजनाओं की हुई समीक्षा

जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख पिंकी सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत समिति की समीक्षा बैठक हुई. बीडीओ संजय कुमार दास की उपस्थिति में राज्य व केेंद्र सरकार के कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.
बासुकिनाथ : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. पिछले बैठक में लिए गये प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. शिक्षा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत, कृषि एवं सहकारिता, कल्याण, मनरेगा, आपूर्ति, वन, प्रधानमंत्री आवास योजना, छात्रवृत्ति, 14वीं वित्त आयोग आदि महत्वपूर्ण विकास के मुद्दों पर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने चर्चा की. कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया.
पंचायत जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त किया. प्रमुख ने पंस की बैठक में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी की अनुपस्थिति पर खेद व्यक्त किया. कहा बिना बताये अनुपस्थिति पर उन्होंने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. पंस सदस्य त्रिभुवन यादव ने तालझारी स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की बात कही. सदस्यों ने स्कूल में शिक्षक की कमी पर भी खेद जताया. शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचने एवं मध्याह्न भोजन में व्यापक अनियमितता पर भी चर्चा हुई. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र का मनमाने तरीके से संचालन एवं अनियमितता पर भी विस्तार से चर्चा हुआ. मौके पर उपप्रमुख पोपीला देवी, विधायक प्रतिनिधि सत्या यादव,सहायक अभियंता ज्योति कुमार सिंह, एमओ त्रिपुरारी राय, जेएसएस मुजफ्फर अली, बीटीएम शैलेंद्र सिन्हा, बीपीओ कन्हैयालाल झा, संजीव कुमार सहित पंचायत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें