दलाही : केरोसीन तेल उड़ेलकर 45 वर्षीय एक महिला ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. घटना मसलिया थाना क्षेत्र के बेड़ियाबाद गांव में दोपहर को घटी. महिला का नाम भवानी मरांडी, पति बाबूसर मुर्मू बेड़ियाबाद है. बताया जा रहा है कि भवानी मानसिक बीमारी का शिकार थी. गांव में दो दिन पूर्व एक शादी हुई थी. जिसमे वह शराब भी पी हुई थी.
शराब पीने के बाद उनका मानसिक हालात और खराब हो जाता था. घटना के पूर्व वह गांव में ही बागान टोला मायके आयी थी.यहां से जाने के बाद रोड टोला बेड़ियाबाद अपने घर में केरोसीन तेल उड़ेलकर ख़ुदकुशी कर ली.उस समय उनके घर में कोईं भी सदस्य नही था.जब गांव वाले पहुंचे, तब तक वह मर चुकी थी. पुलिस को सूचना मिली तो बेड़ियाबाद गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.