17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों को मिले योजनाओं का लाभ

कार्यक्रम. मंत्री लोइस मरांडी ने की योजनाओं की समीक्षा समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने रविवार को बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें दुमका, साहिबगंज, जामताड़ा, पाकुड़ एवं गोड्डा के पदाधिकारी भी मौजूद थे. मंत्री ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये. दुमका : जिला समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी […]

कार्यक्रम. मंत्री लोइस मरांडी ने की योजनाओं की समीक्षा

समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने रविवार को बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. जिसमें दुमका, साहिबगंज, जामताड़ा, पाकुड़ एवं गोड्डा के पदाधिकारी भी मौजूद थे. मंत्री ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिये.
दुमका : जिला समाहरणालय सभागार में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा एवं गोड्डा के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में पोषण सखी के चयन, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मानदेय की स्थिति, आंगनबाड़ी की स्थिति, कन्या दान योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, बीपीएल, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, स्वामी विवेकानन्द निश्क्त स्वावलंबन योजना की समीक्षा की. बैठक में मंत्री डाॅ मरांडी ने पदाधिकारियों निर्देश दिया कि सही समय पर अपने कार्य को पूरा करें. उन्होंने कहा कि कोई भी विधवा हो जाती है तो उन्हें तुरंत विधवा पेंशन मिले.
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ट्राइसाइकिल, वृद्धा पेंशन एवं विधवा पेंशन सभी जरुरतमंदों को मिले. उन्होंने ने कहा कि पोषण सखी के रिक्त पदों पर नियुक्ति जल्द से जल्द करें. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का मानदेय ससमय देने, गंभीर बीमारी उपचार सहायता योजना का लाभ जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सरकार गरीब को हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है आप सब भी सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाये. इस योजना के तहत बीपीएल वालों को प्राथमिकता दिया जाये.कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का नव निर्माण एवं मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले इसे भी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में जागरूकता की थोड़ी कमी है. लेकिन लोग जागरूक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि गिनती मात्र कर लेने से काम पूरा नहीं होगा. वहीं बैठक के दौरान कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण में कोई ढिलाई न हो. उन्होंने अधिकारियों का निर्देश दिया कि कल्याण विभाग के योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंद छात्रों तक जल्द से जल्द पहुंचे. इसे सुनिश्चित किया जाये, ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो सके. बैठक में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, संयुक्त सचिव सह सचिव मंत्री कल्याण विल्सन भेंगरा सहित दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा, गोड्डा के विभागीय अधिकारी एवं सभी जिले के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें