रानीश्वर : दुमका के पुलिस निरीक्षक विवेकेानंद के नेतृत्व में रविवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया़ दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ के रानीश्वर बाजार के आमजोड़ा मोड़ हामिदपुर पेट्रोल पंप के पास तथा रघुनाथपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया़ थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि हेलमेट व वाहन संबंधित कागजात नहीं मिलने पर वैसे वाहनों को जब्त कर लिया गया है़ रानीश्वर थाना गेट के सामने सघन वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 17 दो पहिया वाहनों को जब्त किया है़
थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में दो पहिया वाहन चालकों की हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा आदि कागजातों की जांच की जा रही है़ बिना कागजात व हेलमेट के बाइक चलाने वालों का वाहन जब्त कर थाना में रखा रखा गया है. बताया कि जब्त वाहनों के मालिक कोर्ट में फाइन जमा कराकर वाहन छुड़ा सकते हैं.