रविवार को बासुकिनाथ में 62 जोड़े की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई
Advertisement
सामूहिक विवाह से फिजूल खर्ची बंद होती है: अभयकांत
रविवार को बासुकिनाथ में 62 जोड़े की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई बासुकिनाथ : बाबा बासुकिनाथ सेवा मंडल, लिलुआ हावड़ा तथा लायंस क्लब ऑफ कोलकाता, काकुड़ गाछी के द्वारा मंदिर संस्कार मंडप में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद एवं विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख उपस्थित […]
बासुकिनाथ : बाबा बासुकिनाथ सेवा मंडल, लिलुआ हावड़ा तथा लायंस क्लब ऑफ कोलकाता, काकुड़ गाछी के द्वारा मंदिर संस्कार मंडप में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद एवं विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख उपस्थित थे. पूर्व सांसद श्री प्रसाद ने बताया कि सेवा मंडल पिछले कई 11-12 वर्षों से बासुकिनाथ में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करा रहे हैं. इस तरह के आयोजन से न केवल फिजूल खर्ची बंद होती है बल्कि गरीब माता-पिता को अपने बच्ची की शादी में सेवा मंडल द्वारा सहयोग मिलता है.
विधायक प्रतिनिधि श्री पत्रलेख ने भी सेवा मंडल के कार्यों की प्रशंसा की कहा इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलता है. रविवार को बासुकिनाथ में 62 जोड़े की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई.
अब तक 4062 जोड़े की हुई शादी
अब तक विभिन्न जगहों पर कुल 4062 जोड़े की शादी सेवा मंडल द्वारा करा चुका हैं. सेवा मंडल के अध्यक्ष सत्यनारायण जी गुप्ता ने बताया विवाह के बाद नव विवाहित जोड़े को गृहस्थी बसाने हेतु साइकिल, रेडियो, घड़ी, अटैची, कपड़े, बरतन सेट, फोल्डिंग खटिया, दो सेट कंबल, श्रृंगार समान सहित 24 हजार रुपये का संपूर्ण साजो समान दिया जाता है. समाज में अत्यंत गरीब तथा विवाह का खर्च उठाने में सक्षम नहीं रहते है वैसे लोगों को इसका लाभ मिलता है. वीर कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समिति के सदस्यों को पूरा सुकून मिलता है. समारोह के संचालन में मदनमोहन जी खेमका, वीर कुमार अग्रवाल, नंद किशोर अग्रवाल, नंदजी अग्रवाल, विष्णुचंद्र बाजला, गोपाल कृष्ण गुप्ता, शिव कुमार शर्राफ, अशोक जलान, पंडा सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, चंदन मंडल, संदीप रूंगटा, सुनील शर्मा आदि लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement