समीक्षा . पंचायत समिति की बैठक में की गयी योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
पारा शिक्षक को सचिव बनाने का विरोध
समीक्षा . पंचायत समिति की बैठक में की गयी योजनाओं की समीक्षा मसलिया में पंसस की बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य, शौचालय व मनरेगा योजना की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता का मामला उठाया. मसलिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख दुलाली सोरेन की […]
मसलिया में पंसस की बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य, शौचालय व मनरेगा योजना की समीक्षा की गयी. सदस्यों ने शिक्षा विभाग में व्याप्त अनियमितता का मामला उठाया.
मसलिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित विकास भवन में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख दुलाली सोरेन की अध्यक्षता हुई. बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य, शौचालय व मनरेगा के तहत चलाये जा रहे योजना की समीक्षा की गयी. उपप्रमुख मो कादिर रजा ने उमवि बड़ाडुमरिया में सरकारी शिक्षक पदस्थापित रहने के बावजूद भी पारा शिक्षक को स्कूल का सचिव बनाये जाने के सवाल पर बीइइओ हाकिम प्रमाणिक ने बताया कि बीते दो महीने पूर्व ही सरकारी शिक्षक महावीर टुडू को सचिव पदभार देने के लिए पारा शिक्षक मो मोतिन अंसारी को पत्र निर्गत कर दिया गया है़ लेकिन सरकारी शिक्षक को सचिव पद का दायित्व नहीं दिये जाने पर जिला के आलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है़ वहीं समनुरेमान अंसारी ने प्रखंड के उमवि गुमरो, धोबना,
नवासर व जेरूवाडीह स्कूल के सचिव ने बच्चों को पठन-पाठन कक्ष का चाबी देकर समय पर स्कूल खोलने तथा शिक्षक देर से आने के सवाल में बीइइओ श्री प्रमाणिक ने बताया कि संज्ञान में मिला है़ जांच कर वैसे स्कूल को सुधार किया जायेगा़ गुमरो पंस सदस्य रंजू देवी ने बताया कि प्रखंड के बड़ाडुमरिया, गुमरो, खुटोजोरी, रानीघाघर व कुंजबोना पंचायत में चिकेन पॉक्स बीमारी फैला है़ लेकिन स्वास्थ्य विभाग के टीम गांव आकर मरीजों को जांच नहीं करने के सवाल में बीडीओ ने कहा कि मेडिकल टीम को कल ही गांव भेजकर मरीजों को इलाज कराया जायेगा़ शिक्षा विभाग के बीपीओ मार्शल ऋषिराज टुडू ने बताया कि बैंक मैनेजर की लापरवाही के कारण सैकड़ों बच्चों का खाता नहीं खोला गया है़ बीडीओ श्री रजक ने बीइइओ को पत्र निर्गत कर समाधान करने की बात कही. उपप्रमुख मो कादिर रजा ने मनरेगा के तहत डोभा निर्माण की जानकारी मांगी तो मनरेगा बीपीओ गीता टुडू ने बताया कि 1288 डोभा निर्माण कार्य जारी है़ उसमें से चार सौ डोभा की कार्य पूर्ण है़ शेष बचे डोभा कार्य दो महिने में पूरा हो जायेगा़ बैठक में वनपाल छक्कू प्रसाद मंडल, एजीएम बी पासवान, प्रदीप मुर्मू, मंजु मुर्मू, राजाधन सोरेन, किरण मुर्मू, प्रेमलता भगत, जिमोली बेसरा, राजीव टुडू, पीएचइडी के सहायक अभियंता रमेश कुमार, जीपीएस चंडीचरण खां आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement