10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएम राय के चित्रों की लगी प्रदर्शनी

कैंपस: संताल कल्चर एंड हेरिटेज सेंटर का प्रभारी कुलपति ने किया उदघाटन फिल्म, डॉक्यूमेंटरी, किताबें, शोधग्रंथ के माध्यम से भावी पीढ़ी से सभ्यता व संस्कृति संजोने की अपील दुमका : जन जातियां प्रकृति के सबसे नजदीक रहतीं हैं. खासकर संताल आदिवासी प्रकृति के बेहद करीब हैं. रहन-सहन, सभ्यता संस्कृति व साहित्य सभी में इसका प्रभाव […]

कैंपस: संताल कल्चर एंड हेरिटेज सेंटर का प्रभारी कुलपति ने किया उदघाटन

फिल्म, डॉक्यूमेंटरी, किताबें, शोधग्रंथ के माध्यम से भावी पीढ़ी से सभ्यता व संस्कृति संजोने की अपील
दुमका : जन जातियां प्रकृति के सबसे नजदीक रहतीं हैं. खासकर संताल आदिवासी प्रकृति के बेहद करीब हैं. रहन-सहन, सभ्यता संस्कृति व साहित्य सभी में इसका प्रभाव दिखता है. प्रभारी कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने संताल कल्चर एंड हेरिटेज सेंटर के उदघाटन के दौरान उक्त बातें एसपी कॉलेज में कही. उन्होंने शोध की आवश्यकता पर बल देते इस सेंटर के माध्यम से फिल्म, डॉक्यूमेंटरी, किताबें, शोधग्रंथ आदि के माध्यम से भावी पीढ़ी के लिए सभ्यता एवं संस्कृति को संजोने पर बल दिया. उन्होंने सभी वर्ग एवं समुदाय से एकजुटता का आह्वान करते हुए सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक दृष्टिकोण से मजबूती प्रदान करने की अपील की. विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर परिषद‍ अध्यक्ष अमिता रक्षित ने कहा कि किसी भी समाज की कद्र भाषा-संस्कृति से ही होती है.
अपना संस्कृति को कभी नहीं भूलना चाहिए. अपनी संस्कृति भूलने वाले इंसान की पहचान मिट जाती है. उन्होंने संताली सभ्यता की परिधानों को अनोखा बताते हुए कहा कि लोगों को दूसरे सभ्यता एवं संस्कृति की कदर करनी चाहिए. साथ ही अपनी संस्कृति को इस प्रकार प्रस्तुत करने की अपील की, जिससे उनकी संस्कृति एवं सभ्यता का देश-विदेश स्तर पर अनुसरण हो सके. उन्होंने संताल सभ्यता से जुड़े दो महत्वपूर्ण तथ्य स्वच्छता एवं प्रकृति प्रेम की खूब सराहना की. समारोह को डॉ धुनी सोरेन, डॉ प्रमोदनी हांसदा आदि ने हेरिटेज सेंटर के माध्यम से संताली सभ्यता एवं संस्कृति को संरक्षित करने की दिशा में सकारात्मक पहल को सराहनीय बताया. कार्यक्रम को प्रो प्रशांत व प्रख्यात चित्रकार ललित मोहन राय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में स्वागत संबोधन प्रो सुमित्रा हेम्ब्रम एवं मंच संचालन प्रो अमिता कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ गगन ठाकुर ने किया. अवसर पर ललित मोहन राय की विभिन्न कला कृतियों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. साथ ही उन्हें सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें