जिस पिस्तौल से हमलावर रोहित शर्मा ने चलायी थी गोली, वह अब तक नहीं हुआ बरामद
Advertisement
शत्रुघ्न पर जानलेवा हमला कराने के मामले में जसीम ने किया सरेंडर
जिस पिस्तौल से हमलावर रोहित शर्मा ने चलायी थी गोली, वह अब तक नहीं हुआ बरामद पिस्तौल बरामद करने के लिए पुलिस ले सकती है जसीम को रिमांड पर दुमका : दुमका के डंगालपाड़ा-दुर्गा मंदिर रोड में रामनवमी के दिन ठेकेदार शत्रुघ्न यादव की हत्या के प्रयास में नामजद आरोपित बनाये गये मो जसीम ने […]
पिस्तौल बरामद करने के लिए पुलिस ले सकती है जसीम को रिमांड पर
दुमका : दुमका के डंगालपाड़ा-दुर्गा मंदिर रोड में रामनवमी के दिन ठेकेदार शत्रुघ्न यादव की हत्या के प्रयास में नामजद आरोपित बनाये गये मो जसीम ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसके बाद मो जसीम को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेज दिया गया. मामले में पुलिस ने उसपर गोली चलाने वाले मुख्य आरोपित रोहित शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वह पिस्तौल अब तक बरामद नहीं हुआ है, जिससे शत्रुघ्न पर गोली चलायी गयी थी. जानकारी के मुताबिक पिस्तौल की बरामदगी को लेकर नगर थाना की पुलिस मो जसीम को रिमांड पर ले सकती है.
उल्लेखनीय है कि 5 अप्रैल की सुबह आठ बजे रोहित ने डंगालपाड़ा-दुर्गामंदिर के पास कार से जा रहे शत्रुघ्न को जबरन उतरवा कर उस पर गोली चला दी थी तथा हत्या करने का प्रयास किया था. मामले में यह बात सामने आयी थी कि शत्रुघ्न व मो जसीम के बीच जमीन को लेकर विवाद था. पुलिस ने ठेकेदार के बयान पर रोहित शर्मा और जसीम को नामजद आरोपित बनाया था. शत्रुघ्न का कहना था कि मो जसीम के कहने पर ही रोहित ने उसकी जान लेने की कोशिश की. नगर थाना पुलिस के बढ़ते दबाव पर मंगलवार को अंतत: मो जसीम को सरेंडर करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement