14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों के अस्तित्व मिटाने पर तुली है भाजपा सरकार

दुर्गापुर में शिबू व हेमलाल ने की चुनावी सभाएं, गुरुजी ने कहा गोपीकांदर : लिट‍्टीपाड़ा उप चुनाव को लेकर झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने दुर्गापुर हाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी साइमन मरांडी के पक्ष में मतदान की अपील की और कहा कि भाजपा की सरकार एसपीटी-सीएनटी […]

दुर्गापुर में शिबू व हेमलाल ने की चुनावी सभाएं, गुरुजी ने कहा

गोपीकांदर : लिट‍्टीपाड़ा उप चुनाव को लेकर झामुमो सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने दुर्गापुर हाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी साइमन मरांडी के पक्ष में मतदान की अपील की और कहा कि भाजपा की सरकार एसपीटी-सीएनटी में संशोधन करके झारखंड में आदिवासियों का अस्तित्व मिटाने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार तो रहेगी, लेकिन आदिवासियों का जमीन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि झामुमो प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कर इस सरकार को करारा जवाब दिया जा सकता है. मौके पर विधायक नलिन सोरेन, सीता सोरेन व रविंद्र नाथ महतो, प्रत्याशी साइमन मरांडी, झामुमो जिला अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह आदि मौजूद थे. इससे पूर्व झामुमो कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और रोड शो किया.
इधर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी दुर्गापुर हाट में जुलूस निकाला जो हाट परिसर से घूमते दुर्गापुर चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने भाजपा सरकार व उसकी उपलब्धियों तथा राज्य में विकास का हवाला देते हुए वोट मांगा. उन्होंने कहा कि आज भी लिट‍्टीपाड़ा क्षेत्र अच्छे अस्पताल, कॉलेज और विकास से वंचित है. जनता ने अवसर दिया, तो वे इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें