दुमका/ शिकारीपाड़ा : जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खदान धंसने से दो मजदूर की मौत हो गयी. वही एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को पश्चिम बंगाल के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. घटना के बारे में सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर
पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लुटिया पहाड़ी में अवैध रूप संचालित सुरंगनूमा खदान में तीन मजदूर कोयला काटने घुसे थे. इस दौरान उपर से मलवा गिर गया जिसमें कोयला काटने घुसे रहमान अंसारी, अबुल मियां तथा काबूल अंसारी दब गये. मलबे में दबने से रहमान अंसारी तथा अबुल मियां की मौत हो गयी. वही काबूल अंसारी गंभीर रूप से घायल है.