27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम करेंगे साहिबगंज-गोविंदपुर पथ का उद‍घाटन

दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये साल में साहिबगंज में बनने वाले गंगापुल की आधारशिला रखेंगे तथा गोविंदपुर-साहिबगंज पथ परियोजना का उद‍घाटन करेंगे. उक्त जानकारी समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दुमका में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि दुमका में रिंग रोड का निर्माण भी जल्द ही पूरा हो जायेगा. […]

दुमका : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नये साल में साहिबगंज में बनने वाले गंगापुल की आधारशिला रखेंगे तथा गोविंदपुर-साहिबगंज पथ परियोजना का उद‍घाटन करेंगे. उक्त जानकारी समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने दुमका में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि दुमका में रिंग रोड का निर्माण भी जल्द ही पूरा हो जायेगा.

पीएम करेंगे साहिबगंज…
जिससे शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर विराम लग जायेगा. डॉ लोइस ने कहा कि उपराजधानी में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि इसके लिए निविदा आमंत्रित की गयी है. सारी प्रक्रिया पूरी होते ही शिलान्यास के साथ जोर-शोर से कार्य शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि सालभर के अंदर दुमका जिले में बिजली से संबंधित तमाम समस्यायें दूर की गयी है. जले व खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को बदला गया है.
स्थापना दिवस समारोह आज से होगा शुरू : राज्य के स्थापना दिवस को लेकर उपराजधानी दुमका में जोरशोर से तैयारी चल रही है. 13 नवंबर से 15 नवंबर तक दुमका में भी तीन दिवसीय समारोह आयोजित किया जायेगा. दुमका के बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी 13 नवंबर को विकास मेला का उद‍्घाटन करेंगी. इस दौरान कई योजनाओं का उद‍घाटन-शिलान्यास भी होगा. दुमका में इस दौरान विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल भी लगाये जायेंगे.
समारोह में भाग लेने ट्रेन से रांची जायेंगे लोग : डॉ लोइस मरांडी ने बताया कि रांची में स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी मुख्य अतिथि होंगे. इस कार्यक्रम में दुमका से तीन हजार लोग भाग लेंगे. आम जनों व कार्यकर्ताओं को ले जाने के लिए ट्रेन में आरक्षण किया गया है. 14 को दुमका से लोग रवाना होंगा. प्रेस कान्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष निवास मंडल, अल्पसंख्यक मोरचा के अब्दुल फिरदौस एवं निरोज बैरा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें