दुमका : पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं समाजसेवी भागवत राउत हत्या कांड मामले में केस की सुनवाई शुरू हो गयी. गुरुवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एसएन मिश्रा के न्यायालय में सुनवाई के दौरान पहला गवाह का बयान दर्ज किया गया. गवाही के दैरान सभी सात आरोपी न्यायालय में उपस्थित थे. तीन आरोपी किशोर यादव,शिशुपाल राउत और ठेकू राउत जमानत पर है .
जबकि पप्पू राउत,नारायण हरि, मुन्ना दुबे और विप्लव अभी भी न्यायिक हिरासत में जेल में है.पुलिस ने अनुसंधान करने के बाद सात आरोपी के विरूद्ध 27 जुलाई 2016 को आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था.पुलिस ने केस में 21 लोगों को गवाह बनाया है. भागवत राउत को गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले को लेकर उसके पुत्र रविकांत राउत ने नगर थाना में पप्पू राउत सहित सात नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी.