नोनीहाट में व्यवसायी से लूटपाट की कोशिश
20 Sep, 2016 6:40 am
विज्ञापन
अपराधियों का बढ़ा मनोबल, लगातार हो रहीं घटनाए नोनीहाट : रविवार की रात दो बाइक में सवार चार लुटेरों ने हमला कर नोनीहाट के किराना व्यवसायी रुपेश भुवानिया को घायल कर दिया तथा उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. युवा व्यवसायी रितेश भुवानिया ने बताया कि बीती रात वे और उनके पिताजी अपनी दुकान बढ़ाकर […]
विज्ञापन
अपराधियों का बढ़ा मनोबल, लगातार हो रहीं घटनाए
नोनीहाट : रविवार की रात दो बाइक में सवार चार लुटेरों ने हमला कर नोनीहाट के किराना व्यवसायी रुपेश भुवानिया को घायल कर दिया तथा उनसे लूटपाट करने की कोशिश की. युवा व्यवसायी रितेश भुवानिया ने बताया कि बीती रात वे और उनके पिताजी अपनी दुकान बढ़ाकर घर जा रहे थे. घर से करीब 200 फीट दूरी पर राजाबाजार के तीन मुहाने में दो बाइक खड़ी थी, जिसमें अपराधी घात लगाये हुए थे. वहां काफी अंधेरा था. इसी दौरान एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और उसका हाथ पकड़ लिया,
जबकि दूसरे ने उसके सिर पर वार कर दिया. सिर में चोट लगते ही उसने अपना हाथ छुटाने की कोशिश की. इतने में उनके हाथ में टंगा झोला, जिसमें बिक्री के 15000 हजार रुपये थे, बगल के नाली में जा गिरा. रुपेश हाथ छुड़ाकर अपने घर की ओर दौड़ पड़े और चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गये.
घिर जाने के खतरे को भांप अपराधी अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग निकलने में कामयाब रहे. घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा पुलिस इन्सपेक्टर एवं थाना प्रभारी दल बद के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और तहकीकात की. इस इलाके में पिछले छह महीने में इस तरह से लूट के कई वारदात को अंजाम दिया गया है. पकड़ में नहीं आने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










