पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी
Advertisement
शिकारीपाड़ा में हथियार के साथ दो धराये
पुलिस ने गुप्त सूचना पर की छापेमारी एक देशी कट्टा व कारतूस जब्त दुमका कोर्ट : शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा काठीकुंड मार्ग में ब्राह्मणी नदी पर पुल के पास से खाड़ूकदमा के कलीम अंसारी को एक देशी कट्टा, दो कारतूस, 1500 रुपये एवं एक मोटरसाइकिल के साथ और उसके […]
एक देशी कट्टा व कारतूस जब्त
दुमका कोर्ट : शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिकारीपाड़ा काठीकुंड मार्ग में ब्राह्मणी नदी पर पुल के पास से खाड़ूकदमा के कलीम अंसारी को एक देशी कट्टा, दो कारतूस, 1500 रुपये एवं एक मोटरसाइकिल के साथ और उसके साथी काठीकुंड पोखरिया के मोईनुद्दीन अंसारी को दो कारतूस, एक चाकू और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार कलीम अंसारी ने पूछताछ करने पर अपने तीन और साथियों के नाम का खुलासा किया है. इनमें जामुगडि़या का मुन्ना राय
पकलूपाड़ा का मंत्री टुडू एवं पाटूशिमल का शिवधन मुर्मू का नाम शामिल है. उसने यह भी खुलासा किया है कि मुन्ना राय बम बनाने का काम करने के साथ-साथ ठेकेदारों को धमकी देकर लेवी वसूली करने का काम करता है. मुन्ना राय के घर पर पुलिस ने जब छापेमारी की तो वह घर में नहीं मिला. घर की तलाशी लेने पर उसके घर से दो सुतली बम, एक कटारी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ. पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि संवेदक कंपनी के साइट पर 28 जून की रात में इन सबों ने मारपीट कर छह हजार रुपये की लूट की थी. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने शस्त्र अधिनियम के तहत कलीम अंसारी, मोईनुद्दीन अंसारी, मुन्ना राय, मंत्री टुडू एवं शिवधन मुर्मू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement