21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्धी कैंपस से हटे धारा 144 : एबीवीपी

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना छात्र नेताओं पर 107 के तहत दर्ज मुकदमा वापस करने की मांग दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद‍ ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस से धारा 144 हटाने तथा तीन आदिवासी छात्र नेताओं पर 107 के तहत दर्ज कराये गये मुकदमें को वापस लेने की मांग को लेकर […]

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
छात्र नेताओं पर 107 के तहत दर्ज मुकदमा वापस करने की मांग
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद‍ ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दिग्घी कैंपस से धारा 144 हटाने तथा तीन आदिवासी छात्र नेताओं पर 107 के तहत दर्ज कराये गये मुकदमें को वापस लेने की मांग को लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना दिया. परिषद‍ नेताओं ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान के अंदर धारा 144 लगाया जाना न तो तर्कसंगत है और न ही न्यायसंगत. शिक्षा के मंदिर में धारा 144 लगाना छात्रों के सही अधिकार और विश्वविद्यालय परिसर का अपमान है. परिषद‍ के प्रदेश मंत्री गुंजन मरांडी ने कहा कि छात्र विवि में शिक्षा ग्रहण करने आते हैंवे वीसी के समक्ष अपनी बातें-अपनी समस्याएं नहीं रखेंगे, तो कहां रखेंगे.
श्री मरांडी ने कहा कि प्रशासन ने केवल विश्वविद्यालय का पक्ष सुनकर धारा 144 लगा दी और 107 के तहत छात्र नेताओं पर मामला दर्ज करवा दिया. श्री मरांडी ने कहा कि प्रशासन को यह जांच कराना चाहिए कि छात्रों को आंदोलित क्यों होना पड़ रहा है. ऐसी परिस्थिति क्यों पैदा की जा रही है कि छात्रों को पठन-पाठन छोड़ अशोभनीय घटना करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
विवि प्रशासन अगर स्वच्छ शैक्षणिक माहौल बनाये, तो ऐसी नौबत नहीं आयेगी. धरना को संबोधित करते हुए विभागसंगठन मंत्री दुर्गेश कुमार ने कहा कि विवि में सालो भर परीक्षा होती रहती है, पढ़ाई का माहौल नहीं है. छात्र आते हैं और घूम कर वापस जाते हैं. शौचालय, पेयजल, कॉमन रूम के नहीं रहने पर भी उन्होंने विवि प्रशासन को निशाने पर रखा. धरना में मनीष साह, संतोष मुर्मू, मनोहर मिर्धा, प्रदीप मुर्मू, मिस्त्री मरांडी, राकेश कुमार चंदन, डाकटर राय, मनीष कुमार, विशाल कुमार, मो शैफुद‍्दीन, सुकुमार पाल, गौतम कुमरार, विकास सोरेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें