कार्रवाई. वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दुमका आ रही दो बसों में की छापेमारी
Advertisement
रेडिमेड वस्त्र व स्टेशनरी जब्त
कार्रवाई. वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दुमका आ रही दो बसों में की छापेमारी जब्त सामग्री का कोई कागजात नहीं कराया गया उपलब्ध कोलकाता के मंगलाहाट से खरीदारी कर लौट रहे व्यवसायी दुमका : दुमका में वाणिज्य कर विभाग के आइबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता से बसों में लादकर […]
जब्त सामग्री का कोई कागजात नहीं कराया गया उपलब्ध
कोलकाता के मंगलाहाट से खरीदारी कर लौट रहे व्यवसायी
दुमका : दुमका में वाणिज्य कर विभाग के आइबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोलकाता से बसों में लादकर लाये जा रहे लाखों रुपये के रेडिमेड वस्त्र एवं स्टेशनरी आदि सामानों को जब्त किया है. जिन बसों पर यह माल लाये जा रहे थे, उन बसों द्वारा माल के इन बंडलों-पैकेटों का कोई दस्तावेज और परमिट नहीं उपलब्ध कराया जा सका, जिसके बाद विभाग की टीम ने इस माल को जब्त कर लिया और उठवा कर अपने कार्यालय में लेते आयी.
बताया जा रहा है कि कोलकाता में मंगला हाट से माल की खरीदारी कर दर्जनों व्यवसायी दो बसों में माल लेकर आये थे. देर रात व सुबह-सुबह पहुंचे दोनों बसों से माल को वाणिज्य कर विभाग ने कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया. सूत्रों की माने तो कोलकाता के मंगलाहाट से आये दिन व्यवसायी माल का उठाव कर छोटे-मोटे व्यापार चलाते हैं.
. और विरोध में धरने पर बैठ गये व्यवसायी
इस कार्रवाई से क्षुब्ध दुकानदारों ने पहले तो कुलदीप सिंह रोड में आपात बैठक की, फिर बाद में वहां से वाणिज्य कर आयुक्त कार्यालय कूच कर गये और धरने पर बैठ गये. दुकानदारों का कहना था कि विभाग ज्यादती कर रहा है. वे छोटे दुकानदार हैं और कर प्रणाली से वे पूरी तरह अवगत नहीं है. इस दौरान मुकेश साह, जयकुमार मित्तल, शंकर लाल, विजय सुल्तानिया, विनोद मेहारिया, मुन्ना, एस केशरी,
मो इबरार, सुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रजत मोदी, सुरेश साह, मो सलीम, राधे श्याम साह, संजय कुमार भालोटिया, मिठू, संतोष, धनंजय पांडेय, दीपक कुमार, संतोष साह, ज्ञानेंद्र, सरोज, कौशल, कुंदन साह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement