पहाड़ में लगी आग की जांच करने वन विभाग की टीम पहुंची मसलिया
दलाही : मसलिया के गुमरो पहाड़ में दो महीने पहले लगी आग की जांच करने मंगलवार को वन विभाग की टीम पहुंची. वन क्षेत्र पदाधिकारी दुमका के निर्देश पर मसलिया के वनपाल छक्कू मंडल ने अगलगी की घटना के बारे में गहन जांच की. इस दौरान वनपाल श्री मंडल ने पहाड़ का मुआयना किया और […]
दलाही : मसलिया के गुमरो पहाड़ में दो महीने पहले लगी आग की जांच करने मंगलवार को वन विभाग की टीम पहुंची. वन क्षेत्र पदाधिकारी दुमका के निर्देश पर मसलिया के वनपाल छक्कू मंडल ने अगलगी की घटना के बारे में गहन जांच की. इस दौरान वनपाल श्री मंडल ने पहाड़ का मुआयना किया और आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ की. जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि पहाड़ में कई पौधे जले हुए थे. वनपाल के साथ वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह व बालेश्वर महतो भी थे. उल्लेखनीय है कि इस पहाड़ में 23 मार्च को शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गयी थी़
जिस कारण पहाड़ में दो दिनों तक आग जलता रहा व पहाड़ में लगाये गये कई पौधे भी नष्ट हो गये. वन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सिंह ने साजिश के तहत पहाड़ में आग लगा देने की आशंका जाहिर की है. अगलगी के घटना के बारे में प्रभात खबर ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था़ वनपाल श्री मंडल ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की बात सामने आ रही है, जिसके लिए जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. इधर प्रखंडवासियों में पहाड़ पर आग लगने के दो महीने बाद जांच होने का मसला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि घटना के बारे में पहले ही जानकारी हो चली थी फिर भी इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










