सीएचसी में नहीं थे चिकित्सक
Advertisement
मसलिया का जिप सदस्य घायल, धनबाद में इलाजरत
सीएचसी में नहीं थे चिकित्सक बाइक से काफी दूर जा गिरे थे सुरेश बास्की दलाही : ड़क हादसे में बुधवार की देर शाम मसलिया के जिप सदस्य अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये. यह हादसा मसलिया-दुमका मुख्य मार्ग पर हुई, जिसमें जिप सदस्य सुरेश बास्की गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन […]
बाइक से काफी दूर जा गिरे थे सुरेश बास्की
दलाही : ड़क हादसे में बुधवार की देर शाम मसलिया के जिप सदस्य अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गये. यह हादसा मसलिया-दुमका मुख्य मार्ग पर हुई, जिसमें जिप सदस्य सुरेश बास्की गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया, लेकिन वहां चिकित्सक नहीं थे. जिससे उनका प्राथमिक इलाज नहीं हो पाया और उन्हें लोगों ने घायल अवस्था में ही धनबाद ले गये. श्री बास्की दुमका से जिला परिषद की बैठक में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर मसलिया आ रहे थे़
इस बीच हारोरायडीह के पास बिजली आॅफिस के सामने दुमका की ओर जा रहे एक अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुमका की ओर उक्त अज्ञात वाहन काफी तेज रफ्तार से जा रहा था़ उक्त वाहन से जिप सदस्य के बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी, कि श्री बास्की कुछ दूर जाकर सड़क पर गिर गये. जिससे उन्हें सिर पर गंभीर चोट लगी़ जबकि मौके से उक्त वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.
एंबुलेंस भी नहीं निजी वाहन से गये
जिप सदस्य बासुदेव टुडू ने बताया कि जब उन्हें घायल अवस्था में लाया गया, तो वहां चिकित्सक, नर्स के साथ साथ एंबुलेस भी नदारद थे. जिस कारण सुरेश बास्की का प्राथमिक इलाज तक नहीं हो पाया़ वहीं जिला परिषद सदस्य दिलीप हेंब्रम ने बताया कि जब स्वास्थ्य केन्द्र से ऐबुलेंस की मांग की गयी, तो वह भी नदारद था. लिहाजा घायल अवस्था में उन्हें निजी वाहन से इलाज के लिए धनबाद ले जाना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement