18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::??????? ??????????? ?? ?? ?????

ओके::स्थानीय जनसमस्याआें का हो निदान फ्लैग-कांग्रेसियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में दिया धरना, की मांग –मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र–शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग–किसानों को सुविधाएं देने की मांगप्रतिनिधि 4 दुमका प्रखंड कांग्रेस कमेटी जामा ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता […]

ओके::स्थानीय जनसमस्याआें का हो निदान फ्लैग-कांग्रेसियों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में दिया धरना, की मांग –मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को सौंपा 11 सूत्री मांग पत्र–शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की मांग–किसानों को सुविधाएं देने की मांगप्रतिनिधि 4 दुमका प्रखंड कांग्रेस कमेटी जामा ने शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम साह ने की. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रशासन विरोधी नारे लगाये. धरना कार्यक्रम का संचालन फलामुद्दीन अंसारी ने किया. धरना में प्रखंड अध्यक्ष श्री साह ने केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों का विरोध किया और हाल के दिनों में लायी गयी योजनाओं का केवल नाम बदलने की बात कही. उन्होंने वर्तमान में शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था, किसानों का शोषण, बिजली, पोषण सखी चयन में भ्रष्टाचार का विरोध किया. धरना के माध्यम से कांग्रेसियों ने बीडीओ के हाथों मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें आवास चहारदीवारी निर्माण कार्य में सूचना पट नहीं लगाने की जांच कराने, शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने, पोशाक वितरण की न्यायिक जांच कराने, आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन करने, प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, सुखाड़ राहत व धान क्रय में किसानों को हो रही परेशानी से राहत देने, पेयजल, बिजली समस्या को समाप्त करने, मनरेगा व इंदिरा आवास योजना से बिचौलियों को दूर रखने, विभिन्न बालू घाटों से पोकलेन द्वारा बालू उठाव पर रोक लगाने, हरलाडंगाल और कूरूमटांड़ नदी पर पुल बनाने आदि मांग शामिल है. मौके पर रामनाथ दर्वे, प्रदीप मंडल, दिलीप हांसदा, गुड्डू पंडित, सेनावती देवी, चिंता देवी, मनोज यादव, राजू साह, लोबनी मुरमू, रामनव मरीक आदि मौजूद थे. ………………………..फोटो08 दुमका 35प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना देते कांग्रेसी. …………………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें