अमरपुर : थाना क्षेत्र के इंगलीश मोड़ व अमरपुर रोड पर स्थित यूको बैंक इंगलिश मोड़ शाखा के समीप महादेव इन्कलेव के कर्मियों द्वारा ट्रक को रोक कर रंगदारी व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. बांका के मजलिशपुर निवासी दिनेश प्रसाद यादव के पुत्र अविनाश कुमार ने इसे लेकर थाना में आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि शुक्रवार रात मेरे ट्रक संख्या बीआर 51 बी 2673 से धर्मकांटा पर रोक कर बालू चलान की मांग की गयी. मेरे ड्राइवर निरंजन झा ने चलान दिखाया.
अमरपुर बस स्टैंड के आगे बढ़ा, तो इस कंपनी के कर्मचारी सुभाष सिंह, भवर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, अशोक मंडल दो बेलोरो से मेरे ट्रक के पीछे आये. गाड़ी रोक कर मारपीट करने लगे. ड्राइवर घटना की जानकारी मुझे दी. जब हम घटना स्थल पर पहुंचे, तो सुभाष सिंह हथियार के बट से ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहा था. साथ ही सभी लोगों द्वारा पैसा भी लूटा जा रहा था.

