बासुकिनाथ को नया लुक मिलेगासीएसटीएफ की बैठक में लिये गये कई प्रस्तावनप का मास्टर प्लान के तहत विकास होगाप्रतिनिधि, बासुकिनाथनगर पंचायत बासुकिनाथ के सर्वांगीन विकास को लेकर मंगलवार को कार्यालय सभागार में नप अध्यक्ष मंटू लाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, जुडको के कंसल्टेंट रजनीश कुमार, जयदीप बनर्जी एवं ज्योति दास मुख्य रूप से उपस्थित थे. नप के सभी वार्डों के विकास का खाका तैयार किया गया. मास्टर प्लान के तहत इसका विकास किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह ने बताया कि जुडको द्वारा नप बासुकिनाथ का सिटी सेनिटेशन प्लान बनाया जा रहा है. प्रोजेक्टर के माध्यम से इसकी प्रस्तुतिकरण कर सीएसटीएफ के सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गयी. सीएसटीएफ के सदस्यों द्वारा जुडको द्वारा प्रस्तावित प्लान की स्वीकृति भी दी गयी. नप अध्यक्ष मंटू लाहा ने सम्पूर्ण स्वच्छता को लेकर सभी से सहयोग की अपील किया. कहा सहयोग के बिना सम्पूर्ण स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती है. स्वच्छ पेयजल, सिवरेज, वेस्ट वाटर, शौचालय की उपलब्धता एवं ठोस अवशिष्ट प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा हुई. नवगठित सिटी सेनिटेशन टास्क फोर्स के सदस्यों से अलग-अलग राय ली गयी. ———————कचरे में आग ने लगाएं———————जुडको के ज्योति दास ने नवगठित सीएसटीएफ के सदस्यों से अपील किया कि नप क्षेत्र में लोगों द्वारा जमा किये गये कचरे में आग न लगाने दें. क्योंकि कचरे से निकले धुंआ से प्रदुषण फैलता है. तथा इसके धुंऐं के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को जानलेवा बीमारी होने की संभावना बढ जाती है.——————सिटी सेनिटेशन तहत होगा विकास सिटी सेनिटेशन प्लान के तहत बासुकिनाथ को नया लुक मिलेगा. करोडों की लागत से नप क्षेत्र का कायाकल्प किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यहां लगातार पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि संपूर्ण स्वच्छता को लेकर नप क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. साफ – सफाई के प्रति नप के प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की आवश्यकता है. मौके पर उपाध्यक्ष मणिकांत मंडल, कनीय अभियंता रविंद्र कुमार मालवीय, वार्ड पार्षद पांचु दास, प्रधान सहायक मानवेंद्र प्रसाद, श्यामाकांत पत्रलेख, बादल गण, गौरवकांत प्रसाद, सुभाष राव, मनोज पंडा, सदाशिव, अनूप मंडल, मनोज राव, भाष्कर पंडा, रमेश मिश्र, केशरदेव भोलोटिया, उमा राव, सुबोध कुमार पाल, सोमनाथ यादव आदि उपस्थित थे.———————-फोटो-22 बासुकिनाथ सीएसटीएफ -01——————-बासुकिनाथ में बैठक करते नप अध्यक्ष एवं अन्य————————–
BREAKING NEWS
????????? ?? ??? ??? ??????
बासुकिनाथ को नया लुक मिलेगासीएसटीएफ की बैठक में लिये गये कई प्रस्तावनप का मास्टर प्लान के तहत विकास होगाप्रतिनिधि, बासुकिनाथनगर पंचायत बासुकिनाथ के सर्वांगीन विकास को लेकर मंगलवार को कार्यालय सभागार में नप अध्यक्ष मंटू लाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह, जुडको के कंसल्टेंट रजनीश कुमार, जयदीप बनर्जी एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement