गरीबों का अनाज खा रहा संभ्रात परिवारसात सूत्री मांगों को लेकर झाविमो का धरना, वक्ताओं ने कहासैकड़ों गरीब सूची में खाद्य सूची में नाम जोड़ने को काट रहे कार्यालय के चक्कर फोटो : 22 जाम 03 धरना प्रदर्शन करते झाविमो प्रतिनिधि, कुंडहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड अध्यक्ष कैलाश मंडल के नेतृत्व में कुंडहित प्रखंड परिसर में झाविमो ने एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय समिति अध्यक्ष माधव चंद्र महतो तथा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अक्षयानंद पाठक आदि उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए माधव चंद्र महतो ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार कॉरपोरेट घराने की सरकार है. इस सरकार से गरीबों की भलाई कभी नहीं हो सकती. खाद्य-सुरक्षा कानून तो प्रदेश में लागू कर दी गयी है लेकिन इसके असली हकदार लाभ से वंचित हैं. कुंडहित में आज भी सैकड़ों गरीब रोजाना प्रखंड कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. राशन कार्ड के लिये. गरीबों को मिलने वाला अनाज संभ्रात परिवार खा रहा है. वहीं कई जगहों पर सूची से लाभुकों के नाम भी गायब हैं. धरना के बाद सात सूत्री मांग पत्र बीडीओ को आपूर्ति मंत्री के नाम से सौंपा. मौके पर ननी गोपाल गोरांई, मो रियाज, जीवन माजी, देवधन टुडू, वीरू किस्कू, मदन सिंह, तपन घोष, सुशील सोरेन, जोबामुनी हेम्ब्रम, बंकिम माजी सहित अनेकों मौजूद थे.
BREAKING NEWS
?????? ?? ???? ?? ??? ??????? ??????
गरीबों का अनाज खा रहा संभ्रात परिवारसात सूत्री मांगों को लेकर झाविमो का धरना, वक्ताओं ने कहासैकड़ों गरीब सूची में खाद्य सूची में नाम जोड़ने को काट रहे कार्यालय के चक्कर फोटो : 22 जाम 03 धरना प्रदर्शन करते झाविमो प्रतिनिधि, कुंडहित सात सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड अध्यक्ष कैलाश मंडल के नेतृत्व में कुंडहित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement