7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ??? ?? ??? ?????? ???

नया साल के साथ संकल्प नये फोटो : 20 जाम 14,15,16,17,18,19,20,21प्रतिनिधि, जामताड़ा नये साल में बेहतर तरीके से पढ़ाई करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशामुक्त कराने का संकल्प लेंगे. – अशोक कुमार मां-बाप के सपने को साकार करूंगा. बीडीओ बनना चाहता हूं. नये वर्ष में संकल्प के साथ आगे बढेंगे. -नीरज राणानये वर्ष में […]

नया साल के साथ संकल्प नये फोटो : 20 जाम 14,15,16,17,18,19,20,21प्रतिनिधि, जामताड़ा नये साल में बेहतर तरीके से पढ़ाई करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को नशामुक्त कराने का संकल्प लेंगे. – अशोक कुमार मां-बाप के सपने को साकार करूंगा. बीडीओ बनना चाहता हूं. नये वर्ष में संकल्प के साथ आगे बढेंगे. -नीरज राणानये वर्ष में अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का संकल्प लूंगा. बेहतर रिजल्ट होगा तो कॉलेज एवं मां-बाप का नाम रोशन होगा.- राजीव रजकनये वर्ष में गलती नहीं करूंगा. वहीं दूसरों की गलती से सीखने का प्रयास करूंगा. इसी संकल्प के साथ आगे बढूंगा. इससे समाज में मजबूती आयेगी. – सरोज यादव पुराने वर्ष की गलतियों को नये वर्ष में नहीं दोहराउंगी. लाइफ को अच्छी तरीके से जीने का संकल्प के साथ आगे का रास्ता तय करूंगी.- अकांक्षा कुमारीबेहतर करियर के लिये मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प के साथ नववर्ष की शुरुआत करूंगी. ताकि स्कूल एवं समाज का नाम रोशन कर सकूं. – अंजली कुमारीआगे बढ़ने के लिये मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगी. पढ़ाई कर न सिर्फ करियर बनायेंगे बल्कि समाज को भी आगे ले जायेंगे. – ट्विकल कुमारीडॉक्टर बनने का सपना है. मां-बाप के सपनों को देखते हुए नववर्ष में अधिक मेहनत कर पढ़ाई करने का संकल्प लूंगी. – सुनिता कुमारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें