28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???… ????? ???????????? ?? ??? ????????? ??????

ओके… विजयी प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरितदुमका. दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर अाखड़ा द्वारा गांवों में शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए दुमका प्रखंड के लेटो गांव में छोटे बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सुनीता किस्कू प्रथम, प्रियंका हांसदा द्वितीय और मिनुशिला टुडू तृतीय स्थान पर रहीं. पारितोषिक का वितरण आखड़ा के […]

ओके… विजयी प्रतिभागियों के बीच पारितोषिक वितरितदुमका. दिसोम मारंग बुरु युग जाहेर अाखड़ा द्वारा गांवों में शैक्षणिक प्रोत्साहन के लिए दुमका प्रखंड के लेटो गांव में छोटे बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सुनीता किस्कू प्रथम, प्रियंका हांसदा द्वितीय और मिनुशिला टुडू तृतीय स्थान पर रहीं. पारितोषिक का वितरण आखड़ा के कोषाध्यक्ष सुनील टुडू, वार्ड सदस्य बाबुराम मुर्मू और सोकल मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. क्विज प्रतियोगिता में रामजीत टुडू, मनोज मुर्मू, प्रेम मुर्मू, सोनालाल मरांडी, अजय मरांडी, लुखिराम मरांडी, फिरोज टुडू, बहामुनी टुडू, श्रीबिटी मुर्मू, डोली मरांडी, सुमिता टुडू, मिनुती टुडू आदि ने भाग लिया. ……………………आरा मिल से लकड़ी जब्तप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाशिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में जामुगुड़िया गांव स्थित राधेश्याम अग्रवाल के आरा मिल में रविवार को वनपाल संजय कुमार व वनरक्षी धीरज दास ने अवैध इमारती लकड़ी जब्त की. इनमें शीशम के पांच पीस, सोनाजुडी के 10 पीस व 7-8 पीस जलावन की लकड़ी जब्त की गयी है. वनपाल संजय कुमार ने बताया कि शनिवार रात को आरा मिल मालिक राधेश्याम अग्रवाल ने सूचना दी कि रात को किसी ने आरा मिल आहाते में लकड़ी फेंक दी है. वनपाल ने बताया कि जब्ती सूची तैयार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है . …………………..फोटो – 20 – शिकारीपाडा- 1,2……………………फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर बैठकप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाप्रखंड परिसर में रविवार को गणतंत्र दिवस पर फुटबॉल टूर्नामेंट व खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संघ के अध्यक्ष चान्दो वास्की की अध्यक्षता में युवा संघ शिकारीपाड़ा की बैठक हुयी. संघ के सचिव कारण मुर्मू ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता के साथ-साथ लंबी व उंची कुद, 100 मी., 200 मी. व 400 मी. की दौड़, गणित दौड़ आदि प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समापन समारोह में प्रखंड के सभी नविनर्वाचित जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा. इस मौके पर राम सोरेन, मनोज मिर्धा, अल्फ्रेड हांसदा, दुलाल वेसरा, रूपलाल मुर्मू, नामजाद मियां आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें