चुनाव :::: रानीश्वर की खबर नये पंचायत प्रतिनिधियों का पंचायत सचिवालय में इंतजाररानीश्वर. नव निर्वाचित मुखिया व नये पंचायत सदस्यों के इंतजार में है पंचायत सचिवालय मुखिया व वार्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद पंचायत सचिवालय में नये सिरे से कामकाज शुरू होगी़ पुराने मुखिया व कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यकाल 20 दिसंबर को खत्म हो गया़ प्रखंड के 17 पंचायत में से कई नये पंचायत सचिवालय भवन का निर्माण कार्य अभी भी अधर में लटका हुआ है़ ऐसे पंचायत के मुखिया व वार्ड सदस्यों को पुराने पंचायत भवन में ही शपथ ग्रहण करना होगा़ हरिपुर व सुखजोड़ा का पंचायत भवन का निर्माण कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है़ हालांकि दोनों पंचायत भवन का निर्माण कार्य जारी है़ नये मुखिया व कार्यकारिणी समिति के लिए पंचायत सचिवालय की कुर्सियां इंतजार में है़…………………………..फोटो 20 डीएमके/रानीष्वर -1नये मुखिया व कार्यकारिणी सदस्यों के इंतजार में पंचायत सचिवालय की कुर्सियां …………………………. पाथरा के गांवों का विकास करना ही लक्ष्य : विश्वनाथरानीश्वर. पाथरा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया विश्वनाथ मालपहाड़िया का पंचायत के पांचों गांवों का विकास करना ही मूल लक्ष्य है़ नये कार्यकारिणी का गठन होने के बाद कार्यकारिणी सदस्यों व ग्रामीणों के सहयोग से पंचायत का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए पहल किया जायेगा़ पंचायत के विकास के लिए पंचायत के सभी स्तर के लोगों का सहयोग लिया जायेगा़ पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया विश्वनाथ मालपहाड़िया ने बताया कि पंचायत में इससे पहले उनकी पत्नी मुखिया बनी थी़ उन्होंने भी अपना कार्यकाल ठीक से पूरा किया़ वें भी अपना कार्यकाल सभी के सहयोग से पूरा करने का प्रयास करेंगे़ मुखिया चुनाव 116 वोट से जीतने वाले विश्वनाथ का कहना है कि पंचायत के किसानों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कूप व तालाब का निर्माण कराने, जरूरतमंदों को रहने के लिए इंदिरा आवास, नये राशन कार्ड की सूची से जिन लोगों का नाम छूट गया है़, उनका नाम खाद्य सुरक्षा की सूची में जोड़वाने, पंचायत के गांवों के कच्ची सड़कों का पक्कीकरण कराने, गांवों में जल निकासी की व्यवस्था करने तथा सभी को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था के लिए प्रयास करेंगे़ पंचायत के विकास के लिए उन्होंने सभी लोगों से सहयोग व सुझाव की अपील की. पंचायत में पडि़हारपुर, छोटा कामती, बड़ा कामती, रानीश्वर व पाथरा पांच गांव है़ पंचायत की आबादी 6735 है़…………………………………फोटो 20 डीएमके/रानीष्वर-2पाथरा पंचायत के मुखिया विष्वनाथ मालपहाडि़या………………………………प्रमुख व उपप्रमुख पद पर कब्जा करने के लिए झामुमो जुगत मेंमसानजोर में हुई बैठकरानीश्वर. रानीश्वर प्रखंड के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों में से प्रमुख व उपप्रमुख चुने जाने को लेकर मसानजोर के निरीक्षण भवन में स्थानीय विधायक नलीन सोरेन की उपस्थिति में एक बैठक हुई़ जिसमें नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के बीच प्रमुख व उपप्रमुख चयन को लेकर आम सहमति बनाने पर चर्चा की गयी. कहा गया कि नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों में से उप प्रमुख चयन को लेकर आम सहमति बन गयी है़ जबकि प्रमुख चयन को लेकर आम सहमति नहीं बन पायी है़ प्रमुख पद के लिए तीन प्रत्याशी ने अपना दावा पेश किया है़ नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण के पहले प्रमुख पद के लिए आम सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा़ जिसमें अधिकांश नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे़ इसके अलावा झामुमो रानीश्वर प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे़ पाथरा पंचायत में बंटे नये कार्ड रानीश्वर. पाथरा पंचायत में नये अंतोदय कार्ड का वितरण किया गया़ नये मुखिया विश्वनाथ मालपहाड़िया ने बताया कि प्रखंड सतर से जो नया अंत्योदय कार्ड पंचायत को उपलब्ध कराया गया है़ कार्डधारियों के बीच कार्ड वितरण किया गया है़
BREAKING NEWS
????? :::: ???????? ?? ???
चुनाव :::: रानीश्वर की खबर नये पंचायत प्रतिनिधियों का पंचायत सचिवालय में इंतजाररानीश्वर. नव निर्वाचित मुखिया व नये पंचायत सदस्यों के इंतजार में है पंचायत सचिवालय मुखिया व वार्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद पंचायत सचिवालय में नये सिरे से कामकाज शुरू होगी़ पुराने मुखिया व कार्यकारिणी सदस्यों का कार्यकाल 20 दिसंबर को खत्म […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement