?????. ???????? ?? ?? ????????? ???? ???? ???? ???????
अपराध. इंजीनियर के घर दिनदहाड़े चोरी करते युवक पकड़ाया * पड़ोसियों की सजगता से पकड़ाया चोर, किया पुलिस के हवालेदुमका कोर्ट: शहर के राखाबनी बागनोचा मोहल्ले में पड़ोसियों की सजगता से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक इंजीनियर के घर कीमती सामानों और गहनों की चोरी होने से बच गया. डालटनगंज में पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद […]
अपराध. इंजीनियर के घर दिनदहाड़े चोरी करते युवक पकड़ाया * पड़ोसियों की सजगता से पकड़ाया चोर, किया पुलिस के हवालेदुमका कोर्ट: शहर के राखाबनी बागनोचा मोहल्ले में पड़ोसियों की सजगता से शुक्रवार को दिनदहाड़े एक इंजीनियर के घर कीमती सामानों और गहनों की चोरी होने से बच गया. डालटनगंज में पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत उज्वल कुमार वर्मा घर पर नहीं थे और उनकी पत्नी नीता कुमारी भी वनांचल ग्रामीण बैंक में नौकरी करती है. इसलिये घर में ताला लगा था. इसी दौरान उनके घ्ज्ञर का दरवाजा तोड़कर एक व्यक्ति को अंदर घुसते देखकर पड़ोसियों को शंका हुई, तो वे भी पहुंच गये और चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया. जबकि सहयोग चोर भाग निकले. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मुसर्रफ शेख और मुर्शिदावारद के बेलडंगा का रहने वाला बताया. पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी और पुलिस के पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मुसर्रफ शेख को थाना लाकर पुछताछ कर रही है और उसके सहयोगियों का नाम उगलवाने का प्रयास कर रही है. ……………………फोटो 18 दुमका 21पुलिस हिरासत में चोर………………………
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










