लीड.3// धुंध में खो गया सूरज, दुमका में बढ़ी ठंड संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में बुधवार को दिन के ग्यारह बजे तक घना कोहरा छाया रहा. ग्रामीणों इलाकों में तो 20-25 मीटर की चीजें भी नहीं दिख रही थी. इस वजह से सुबह-सुबह गाड़ियां धीमी रफ्तार में रेंगती रहीं. इस साल ठंड के मौसम में पहली बार इतना घना कोहरा दिखा. अधिकांश स्कूलों में बच्चे बच्चियों को स्वेटर-मफलर और स्काॅर्फ लगाकर स्कूल जाते देखा गया, वहीं पुरुष मफलर लगाये देखे गये. इस ठंड के बाद लोगों को रजाइयां भी निकाल लेनी पड़ी. हालांकि दोपहर बाद हल्की धूप निकली, लेकिन कुछ ही इलाकों में. 12-13 दिसंबर को छाये रहेंगे हल्के बादलभारतीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र नई दिल्ली से प्राप्त ताजा मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक दुमका व आसपास के इलाके में 12 एवं 13 दिसंबर को हल्के बादल छाये रहेंगे. आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार भी 2 से बढ़कर 8 किलोमीटर तक पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. ……………………………………………………………………….अगले चार दिनों के पूूर्वानुमान 10 दिसंबर 11 दिसंबर 12 दिसंबर 13 दिसंबरअधिकतम तापमान 27 26 26 27न्यूनतम तापमान 13 14 14 13बादल की स्थिति 00 00 03 02हवा की गति 04 03 04 01
???.3// ???? ??? ?? ??? ????, ????? ??? ???? ???
लीड.3// धुंध में खो गया सूरज, दुमका में बढ़ी ठंड संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में बुधवार को दिन के ग्यारह बजे तक घना कोहरा छाया रहा. ग्रामीणों इलाकों में तो 20-25 मीटर की चीजें भी नहीं दिख रही थी. इस वजह से सुबह-सुबह गाड़ियां धीमी रफ्तार में रेंगती रहीं. इस साल ठंड के मौसम में पहली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement