24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ???????????? ?? ???? ??? ?? ???? ?????

विजय प्रत्याशियों ने अपनी जीत पर दिया व्यान फोटो : 08 जाम 18 करमाटांड जिप प्रत्याशि रूकसाना बेगमनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला परिषद के 14 प्रत्याशियों की जीत का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. मतगणना के उपरांत जिप प्रत्याशियों के परिणाम को घोषित किया गया. जीत के बाद प्रत्याशियों ने कुछ इस प्रकार अपना बयान […]

विजय प्रत्याशियों ने अपनी जीत पर दिया व्यान फोटो : 08 जाम 18 करमाटांड जिप प्रत्याशि रूकसाना बेगमनगर प्रतिनिधि, जामताड़ा जिला परिषद के 14 प्रत्याशियों की जीत का परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया. मतगणना के उपरांत जिप प्रत्याशियों के परिणाम को घोषित किया गया. जीत के बाद प्रत्याशियों ने कुछ इस प्रकार अपना बयान दिये. करमाटांड़ से जिप सदस्य चुनीं गयीं रूकसाना बेगमकरमाटांड़ से जीते प्रत्याशी रूकसाना बेगम को कुल मत 5176 मत मिले. वहीं उन्हें विपक्षी प्रत्याशी सत्याभामा देवी को 4423 मत मिले. अपनी जीत पर रुकसाना बेगम ने कहा कि ये जीत मेरी नहीं जनता की है. जिसके लिए सदा अभारी रहूंगा. क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं इसके लिए सदा प्रयासरत रहेंगे. ——————————फतेहपुर से भुलु कोल ने जिप सदस्य मारी बाजी फतेहपुर जिप प्रत्याशी भुलु कोल को कुल 4603 मत मिले. जबकि उनके प्रतिद्वंदी साविता मरांडी को 4539 मत मिले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 64 वोट से पराजित किया. अपनी जीत पर भुलु कोल ने कहा कि मेरी जीत लोगों की जीत है. जिन्होंने मेरे उपर इतना विश्वास जताया. उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा. ——————————कुंडहित प्रखंड में बजा सुभद्रा बाउरी का डंकाकुंडहित प्रखंड के विजेता प्रत्याशी सुभद्रा बाउरी को कुल मत 6555 मत मिले. वहीं उनके विपक्षी रेखा घोष को कुल 5328 मत मिले. सुभद्र बाउरी की जीत से इलाके में हर्ष का माहौल है. उनके चुनाव क्षेत्र में लोगों ने जमकर गुलाल उड़ाये और पटाखे जलाये. दीवाली का माहौल देखने काे मिला. ——————————जामताड़ा प्रखंड में चला अमिता टुडू का जादूजामताड़ा प्रखंड से जिप प्रत्याशी अमिता टुडू को कुल 10230 मत मिले. वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रत्याशी पुष्पा सोरेन को 9831 मत मिले. अपनी जीत पर विजेता प्रत्याशी अमिता टुडू ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है. इस जीत के लिए जनता का सदा अभारी रहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें