विजय प्रत्याशियों को अबीर व फुलमालाओं के साथ किया स्वागत फोटो : 08 जाम 15 जिला परिषद सदस्य उमाचरण साव को प्रमाण पत्र देते ऐसी विधान चंद्र चौधरीजिला परिषद 02 नारायणपुर से विजय उमाचरण साव विजयीजामताड़ा. जिला परिषद 02 नारायणपुर से विजय उमाचरण साव ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं का मैं अभारी हूं. जिन्होंने अपना मत देकर मुझे विजय बनाया है. क्षेत्र में रोजगार, बिजली, पानी, स्वास्थ्य पर विशेष जोर देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. जनता के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.—————————-फोटो : 08 जाम 17 जिला परिषद सदस्य प्रभात कुमार टुडू को प्रमाण पत्र देते ऐसी विधान चंद्र चौधरीप्रभात कुमार टुडू जिला परिषद 11 नाला से विजयी घोषित जिला परिषद 11 नाला से विजय प्रत्याशी जिला परिषद सदस्य प्रभात कुमार टुडू ने विजय प्राप्त किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि में सबसे पहले अपनी जीत का श्रेय क्षेत्र की जनता को देते हैं. जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट देकर हमें अपना प्रतिनिधि बनाया है. क्षेत्र की जनता ने हमें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, बिना किसी भेदभाव के पारदर्शिता के साथ विकास करूंगा. —————————–फोटो : 08 जाम 13 विजय मुखिया जोगोती सोरेन एवं पंचायत समिति सदस्य रबीलाल हेम्ब्रम को माला पहनाकर स्वागत करते लोगपंजनिया पंचायत पर जोगोती सोरेन का कब्जाजामताड़ा प्रखंड के पंजनिया पंचायत के विजय मुखिया जोगोती सोरेन ने कहा कि जनता के दिये सम्मान का ख्याल रखूंगी. क्षेत्र का विकास करना प्राथमिकता होगी. एेसा प्रयास होगा कि क्षेत्र का चहुमुंखी विकास हो.—————————— —————————–फोटो : 08 जाम 14 मुखिया सरिता कुमारी टुडू को अबीर व फूल मालाओं के साथ स्वागत करते लोगनारायणपुर के चंदाडीह से सरिता कुमार टुडू विजयीनारायणपुर प्रखंड के चंदाडीह लखनपुर पंचायत के विजय मुखिया सरिता कुमार टुडू ने कहा कि पंचायत के लोगों का अभारी हूं. जिन्होंने अपना अमूल्य मत देकर मुझे विजयी बनाया है. क्षेत्र को रोजगार देना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. जिससे प्रतिभा का बाहरी राज्य में पलायन रुके. —————————–नारायणपुर के कुरता पंचायत के पंसस बने इसहाक अंसारी ्रफोटो : 08 जाम 16 पंचायत समिति सदस्य इसहाक अंसारी को प्रमाण पत्र देते एसडीओ नवीन कुमारनारायणपुर प्रखंड के कुरता पंचायत पंचायत समिति सदस्य विजय प्रत्याशी इसहाक अंसारी ने कहा कि जीत का अंतर बहुत कम रहा है. पंचायत के लोगों ने अपना विश्वास मुझ पर दिखाया है जिसके लिए मैं सदा अभारी रहूंगा. अब पंचायत के विकास के लिए सोचना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
???? ???????????? ?? ???? ? ????????? ?? ??? ???? ??????
विजय प्रत्याशियों को अबीर व फुलमालाओं के साथ किया स्वागत फोटो : 08 जाम 15 जिला परिषद सदस्य उमाचरण साव को प्रमाण पत्र देते ऐसी विधान चंद्र चौधरीजिला परिषद 02 नारायणपुर से विजय उमाचरण साव विजयीजामताड़ा. जिला परिषद 02 नारायणपुर से विजय उमाचरण साव ने कहा कि क्षेत्र के मतदाताओं का मैं अभारी हूं. जिन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement