दुमका : शहर के गिलानपाड़ा चौक में सोमवार को दोपहर बाद एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार पचपन वर्षीय शिवचरण मुर्मू घायल हो गये. उन्हें एक टेम्पो में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वह जामा प्रखंड के बांदो पिपरा गांव के रहने वाले है.
जानकारी के मुताबिक शिवचरण मुर्मू मोटरसाइकिल से पूजा की सामग्री लेने के लिए दुधानी बाइपास रोड होते हुए गिलानपाड़ा के रास्ते दुमका बाजार जा रहे थे कि गिलानपाड़ा चौक पर ट्रक ने उसके बाइक में ठोकर मार दिया. दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में बाइक सवार के घायल होने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने वहां आधा घंटा तक सड़क जाम किये रखा.
स्थानीय लोग ट्रकों के रफ्तार पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलने पर नगर थानेदार विष्णु देव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. थानेदार ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके मांगों पर विभाग से मिलकर कार्रवाई का प्रयास करेंगे. सदर अस्पताल में शिवचरण मुर्मू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.