दूसरे दिन भी दर्जनों मुखिया एवं पंचायत समिति हुए विजय मतगणना जारी फोटो: 07 जाम 17,18,19,20,21,22 नगर प्रतिनिधि जामताडा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दूसरे दिन का पिटारा खुला. कोई जिता तो कोई हारा. जीतने वाले के सर पर फुल माला का ताज वहीं हारने वाले को मिला निरासा. सुबह 08 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य प्रारंभ हो गया था. चतुर्थ राउंड लेकर कुल आठ राउंड तक मतगणना कार्य किया गया. पंचायत समिति सदस्य में इस जीतने वाले प्रत्याशी.नारायणपुर नावाडीह पंचायत से विजय प्रत्याशी सोना देवी जीते, कुल मत 678 मिले. प्रतिद्वंदी रहे मुनेजा खातुन को 1212 मत मिले.नारायणपुर के पंचायत समिति बाबुलाल कोल विजय रहे. उनको कुल मत 899 मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे आलम मुर्मू को 584 मत मिला.नारायणपुर पंचायत के बेबी देवी विजय रहे. कुल मत 372 मिला. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे आस्मा खातुन को 342 मत मिला.टोपाटांड के दलगोविन्द रजक विजय रहे. कुल मत 1039 मिला. प्रतिद्वंदी रहे बाबुलाल रजवार को 624 मत मिले.शहरपुर पंचायत की मालती देवी विजय रहीं. कुल मत 1120 मिले. प्रतिद्वंदी रहे पचिया देवी को 532 मत मिले.दिघारी पंचायत की अलगुन बीबी विजय रहीं. कुल मत 909 मिले. प्रतिद्वंदी रहे मजिदा खातुन को 573 मत मिले.चंपापुर पंचायत की लटकी देवी विजय रहीं. कुल मत 686 मिले. प्रतिद्वंदी रहे मीनीलाल हांसदा को 465 मत मिले.चंपापुर की एक पंचायत समिति पद के लिये पार्वती मुर्मू 646 मत मिले और वे विजयी रहीं.बुटबेरिया पंचायत की सुमोली सोरेन विजय रहीं. कुल मत 902 मिले. प्रतिद्वंदी रहे ललिता देवी को 519 मत मिला.मुखिया प्रत्याशी में जीतने वालेनावाडीह पंचायत मिलोती मुर्मू – कुल मत 1253, प्रतिद्वंदी रहे संतोरी मरांडी को 922 मत मिले.नारायणपुर पंचायत बालेश्वर हेंब्रम – कुल मत 1072, प्रतिद्वंदी रहे कालश्वर मुर्मू को 852 मत मिले.टोपाटांड पंचायत सकिता हेंब्रम – कुल मत 1432, प्रतिद्वंदी रहे पानमुनी हेंब्रम को 708 मत मिले.शहरपुर पंचायत सुनिता मरांडी – कुल मत 847, प्रतिद्वंदी रहे विश्वनाथ मरांडी को 631 मत मिले.दिघारी पंचायत कल्पना हेंब्रम – कुल मत 1472, प्रतिद्वंदी रहे हमोली मुर्मू को 1182 मत मिले.——————————-जामताड़ा प्रखंड पंचायत समिति सदस्यगोपालपुर पंचायत से सोनामुनी मरांडी – कुल मत 446, मिला. प्रतिद्वंदी सुनिता कोल को 730 मत मिले.उदलबनी पंचायत से कविता देवी – कुल मत 966, प्रतिद्वंदी ललीता कोल को 886 मत मिले.बेवा पंचायत से रीना मुर्मू – कुल मत 942, प्रतिद्वंदी रहे अनिका मरांडी को 526 मत मिले.दुलाडीह पंचायत से किरण मरांडी – कुल मत 1545, प्रतिद्वंदी रहे सुहागी सोरेन को 566 मत मिले.सोनबाद पंचायत से अनिता टुडू – कुल मत 1002, प्रतिद्वंदी रहे कलादी हेंब्रम को 402 मत मिले.सोनबाद पंचायत से पदोमती मरांडी – कुल मत 1098, प्रतिद्वंदी फुलकु मारी टुडू को 807 मत मिले.चैंगायडीह पंचायत से मकिना खातुन – कुल मत 1081, प्रतिद्वंदी रहे सकीना खातुन को 701 मत मिले.जामताड़ा प्रखंड के मुखिया प्रत्याशीउदलबनी पंचायत से राजा कोल – कुल मत 490, प्रतिद्वंदी रहे गोविंद पहाड़िया को 420 मत मिले.बेवा पंचायत से तारामनी मरांडी – कुल मत 1052, प्रतिद्वंदी रहे सावित्री कुमारी सोरेन को 778 मत मिले.दुलाडीह पंचायत से दिनेश मुर्मू – कुल मत 2413, प्रतिद्वंदी रहे रूपलाल मुर्मू को 266 मत मिले.सोनबाद पंचायत से अनीता हेंब्रम – कुलमत 1600, प्रतिद्वंदी रहे पार्वती हेंब्रम को 1343 मत मिले.चेंगायडीह पंचायत से ललीता कुमारी – कुल मत 2304, प्रतिद्वंदी रहे रोहिनी मरांडी को 881 मत मिले.मेझिया पंचायत से कमली देवी – कुल मत 1750, प्रतिद्वंदी रहे सुमी सोरेन को 1184 मत मिले.——————————-नाला प्रखंड के पंचायत समिति सदस्यखैरा पंचायत से आरती टुडू – कुल मत 1071, प्रतिद्वंदी रहे पुर्णिमा हांसदा को 667 मत मिले.श्रीपुर पंचायत से बिजली देवी – कुल मत 571, प्रतिद्वंदी रहे अरुण राय को 537 मत मिले.गेड़िया पंचायत से पपिया गोस्वामी – कुल मत 1256, प्रतिद्वंदी रहे सुमिता घोष को 939 मत मिले.मरालो पंचायत से उषा महतो – कुल मत 888, प्रतिद्वंदी रहे जबा दास को 494 मत मिले.नाला प्रखंड के मुखिया प्रत्याशीखैरा पंचायत से आलोकी सोरेन – कुल मत 898, प्रतिद्वंदी रहे संताली मुर्मू को 212 मत मिले.श्रीपुर पंचायत से पवन टुडू – कुल मत 765, प्रतिद्वंदी रहे शिव कुमार हेंब्रम को 386 मत मिले.गड़िया पंचायत से अंजली टुडू – कुल मत 711, प्रतिद्वंदी रहे बसंती मुर्मू को 604 मत मिले.फुटबेरिया पंचायत से सेसोनामति हांसदा – कुल मत 1257, प्रतिद्वंदी रहे डोली बास्की को 1022 मत मिले.मरालो पंचायत से सबीना हांसदा – कुल मत 1542, प्रतिद्वंदी रहे रविन्द्र नाथ मुर्मू को 822 मत मिले.——————————-कुंडहित पंचायत समिति सदस्यबनकटी पंचायत से अरुणा सोरेन – कुल मत 1161, प्रतिद्वंदी रहे जलधर सोरेन को 720 मत मिले.भेलुआ पंचायत से निमाय चंद्र घोष – कुल मत 1578, प्रतिद्वंदी रहे श्रीकांत घोष को 1404 मत मिले.अम्बा पंचायत से दुलाली बाउरी – कुल मत 1783, प्रतिद्वंदी रहे वंदना बाउरी को 504 मत मिले.पालाजोरी पंचायत से सिउली साधु – कुल मत 1370, प्रतिद्वंदी रहे डंपा मंडल को 673 मत मिले.गड़जोरी पंचायत से रोवोनी मुर्मू – कुल मत 689, प्रतिद्वंदी रहे आलोकी मुर्मू को 688 मत मिले.अमलादही पंचायत से अनोदी किस्कू – कुल मत 1531, प्रतिद्वंदी रहे लखी सोरेन को 696 मत मिले.कुंडहित प्रखंड के मुखिया प्रत्याशीबनकाटी पंचायत से निरासी हेंब्रम – कुल मत 1033, प्रतिद्वंदी पानफुल टुडू को 857 मत मिले.भेलुवा पंचायत से अनिता हेंब्रम – कुल मत 1204, प्रतिद्वंदी रहे साहेबधन टुडू को 1164 मत मिले.अम्बा पंचायत से गणमनि हांसदा – कुल मत 1864, प्रतिद्वंदी रहे सुमित्रा हेंब्रम को 655 मत मिले.पालाजोरी पंचायत से गीता पहाड़िया – कुल मत 1097, प्रतिद्वंदी रहे मोतीलाल मरांडी को 788 मत मिले.गड़जोरी पंचायत से नोचन मरांडी – कुल मत 1164, प्रतिद्वंदी रहे अलन्दी मुर्मू को 609 मत मिले.अमलादही पंचायत से रुपलाल हांसदा – कुल मत 1224, प्रतिद्वंदी रहे रामधन मुर्मू को 1008 मत मिले.——————————-करमाटांड पंचायत समिति सदस्यडुमरिया पंचायत से सुरेंद्र सोरेन – कुल मत 1264, प्रतिद्वंदी रहे कालेश्वर टुडू को 547 मत मिले.बिराजपुर पंचायत से ममता कोल – कुल मत 772, प्रतिद्वंदी रहे ललिता देवी को 498 मत मिले.बरमुंडी पंचायत से क्रांति मुर्मू – कुल मत 912, प्रतिद्वंदी रहे सोनु मुर्मू को 611 मत मिले.करमाटांड पंचायत श्यामुदिन शेख – कुल मत 706, प्रतिद्वंदी रहे बलराम साह को 583 मत मिले.तेतुलबंधा पंचायत से खुबलाल रजवार – कुल मत 920, प्रतिद्वंदी रहे पांचु दास को 826 मत मिले.सीताकाटा पंचायत से वरुण मंडल – कुल मत 534, प्रतिद्वंदी रहे कपिल दास को 397 मत मिले.करमाटांड पंचायत के मुखिया प्रत्याशीडुमरिया पंचायत से लीलमुनी मुर्मू – कुल मत 1037, प्रतिद्वंदी रहे वोसोमुनी मरांडी को 1026 मत मिले.विराजपुर पंचायत से छोटेलाल कोल – कुल मत 1190, प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी संकुल हांसदा को 1026 मत मिले.बरमुंडी पंचायत से गीता मुर्मू – कुल मत 1028, प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी ऋषि मुर्मू को 818 मत मिले.करमाटांड पंचायत से वकील मरांडी – कुल मत 1123, प्रतिद्वंदी रहे मंगल मुर्मू को 818 मत मिले.तेतुलबंधा पंचायत से अनिता हांसदा – कुल मत 1036, प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी कुसुम हांसदा का 973 मत मिले.सीताकाटा पंचायत से सुशील मुर्मू – कुल मत 1150, प्रतिद्वंदी रहे प्रत्याशी एलिजाबेथ सोरेन का 984 मत मिले.फतेहपुर पंचायत मुखिया प्रत्याशीबिन्दापाथर पंचायत से मालोती मुर्मू – कुल मत 1239, प्रतिद्वंदी रहे मयनमती देवी को 946 मत मिले.खमारबाद पंचायत से प्रकाश मरांडी – कुल मत 699, प्रतिद्वंदी रहे रामेश्वर पुजहर को 636 मत मिले.डुमरिया पंचायत से रजनी हांसदा – कुल मत 810, प्रतिद्वंदी रहे मेरी मुर्मू को 702 मत मिले.शिमलडुबी पंचायत से हरेन्द्र पुजहर – कुल मत 746, प्रतिद्वंदी रहे विभिषन हेंब्रम को 601 मत मिले.अगैयासरमुंडी पंचायत से एलेसी मरांडी – कुल मत 1074, प्रतिद्वंदी रहे प्रमोदनी सोरेन को 407 मत मिले.
BREAKING NEWS
????? ??? ?? ??????? ?????? ??? ?????? ????? ??? ???? ?????? ????
दूसरे दिन भी दर्जनों मुखिया एवं पंचायत समिति हुए विजय मतगणना जारी फोटो: 07 जाम 17,18,19,20,21,22 नगर प्रतिनिधि जामताडा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दूसरे दिन का पिटारा खुला. कोई जिता तो कोई हारा. जीतने वाले के सर पर फुल माला का ताज वहीं हारने वाले को मिला निरासा. सुबह 08 बजे से त्रिस्तरीय पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement