पंचायत चुनाव//मतदाताओं को प्रभावित करने भड़के, मचाया हंगामा प्रतिनिधि, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह से ही अलग अलग इलाकों के मतदान केंद्रों से हंगामे, झड़प आदि की शिकायतें मिलती रही. दुमका शहर से सटे इलाकों से भी कम शिकायतें नहीं मिली. एक के बाद एक मिल रही शिकायतों पर खुद डीसी एवं एसपी संबंधित बूथों तक पहुंचे. बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को वहां भेजना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय में बनाये गये घाट रसिकपुर पंचायत के केंद्र संख्या 166, 167,163 व 162 में कुछ प्रत्याशियाें के बूथ अभिकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर प्रभावित व प्रेरित किया जा रहा था. इस पर मतदानकर्मियों द्वारा नहीं रोके जाने की शिकायत करते हुए एक वार्ड अभ्यर्थी ने विरोध करना शुरु किया. बात हंगामे तक पहुंच गयी. इस घटना के बाद वहां पुलिस पहुंची, तो वोटरों एवं बूथ अभिकर्ताओं को छोड़कर सारे लोगों को बाहर निकाला गया तथा वहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गयी. इसी तरह का कुछ नजारा दुमका प्रखंड के मध्य विद्यालय फेतहपुर-मुरजोड़ा में भी दिखा. वहां भी हंगामा हुआ, तो फिर प्रशासन ने पुलिस बलों को तैनात किया.इससे पूर्व मूकबधिर आवासीय विद्यालय से भी शिकायतें मिली, जहां अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार को पहुंचना पड़ा था. …………………..फोटो28 दुमका-हंगामाश्रीरामकृष्ण आश्रम हाई स्कूल में गड़बड़ी की शिकायत करती प्रत्याशी तथा अवांछितों को बाहर निकालती पुलिस…………………
BREAKING NEWS
?????? ?????//???????? ?? ???????? ???? ?????, ????? ??????
पंचायत चुनाव//मतदाताओं को प्रभावित करने भड़के, मचाया हंगामा प्रतिनिधि, दुमकात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सुबह से ही अलग अलग इलाकों के मतदान केंद्रों से हंगामे, झड़प आदि की शिकायतें मिलती रही. दुमका शहर से सटे इलाकों से भी कम शिकायतें नहीं मिली. एक के बाद एक मिल रही शिकायतों पर खुद डीसी एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement