17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??????? ??? ??? ??? ???? ????!

मिहिजाम में पनप रहा काला धंधा! प्रतिनिधि, मिहिजामहाल के वर्षों में मिहिजाम की पहचान ठगी व अवैध व्यापार के केंद्र के रूप में बनती जा रही है. शांतप्रिय इलाके में शुमार इस शहर पर गोरखधंधेबाज व अपराधियों का साया मंडराने लगा है. एक कदम भी बिना सोचे-परखे रखना अब शायद खतरे से खाली नहीं रह […]

मिहिजाम में पनप रहा काला धंधा! प्रतिनिधि, मिहिजामहाल के वर्षों में मिहिजाम की पहचान ठगी व अवैध व्यापार के केंद्र के रूप में बनती जा रही है. शांतप्रिय इलाके में शुमार इस शहर पर गोरखधंधेबाज व अपराधियों का साया मंडराने लगा है. एक कदम भी बिना सोचे-परखे रखना अब शायद खतरे से खाली नहीं रह गया. अक्सरां पुलिस को ऐसे लोगों से पाला पड़ रहा है. कई तो जेल जा चुके हैं लेकिन उससे भी ज्यादा लोग अब भी शहर में विचरण कर रहे हैं. लेकिन इस पर पूरी तरह से लगाम लगाने में पुलिस अब तक विफल रही है. नकली सामान बेचना यहां के शातिरों के लिए बांये हाथों का खेल है. कुछ दिन पूर्व तो एक शातिर ने दस मिलियन अमेरिकन डॉलर ही नकली बेच दिया था. इसके शातिर को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही थी. ऐसे कई मामले हैं जो इस शहर में जालसाजी की घटनाआें की लिस्ट में शुमार हो रहे हैं. केस स्टडी 1कुछ माह पहले यहां के एक व्यक्ति ने नकली मेटल से बने 10 मिलियन अमेरिकन डॉलर को बेचने की कोशिश की थी. वो तो गनीमत थी कि समय पर पुलिस को इसकी जानकारी मिल गयी और उसे धर दबोचा. इस मामले में कई लोगों को पुलिस जेल भेज चुकी है.केस स्टडी 2हाल के ही दिनों में एक पान विक्रेता को पुलिस ने नकली कीटनाशक दवा बेचने के आराेप में पकड़ा था. ये पान दुकानदार देश की एक प्रख्यात कंपनी का लेबल लगा कर कीटनाशक दवा बेच रहा था. कई लोगों को ठग चुका था. पुलिस ने इसे भी पकड़ कर जेल भेज दिया है. केस स्टडी 3बुधवार को शहर में घूम घूम कर आभूषण चमकाने व नकली सोने के आभूषण बेचकर लोगों को ठगने वाले अधेड़ दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये तो पकड़े गये लेकन ऐसे कई ठग इस शहर में हैं जिसपर पुलिस की नजर नहीं है. लेकिन लोग ठगे जा रहे हैं.सोना बेच बन रहे खाकपति से करोड़पतिमिहिजाम व पश्चिम बंगाल के इलाकों में बड़े पैमाने पर पीली धातु (सोना) का काला धंधा हो रहा है. कोयले पर नकेल के बाद से इस धंधे में थोड़ी ज्यादा वृद्धि हुई है. मिहिजाम, चितरंजन व रूपनारायणपुर में इसके ज्यादा कारोबारी बताये जाते हैं. मिहिजाम छोटा शहर है इसकी अपेक्षाकृत यहां आभूषण की दुकानें कही जाय तो बहुत ज्यादा है. अकेले कुर्मीपाड़ा जैसे छोटे से कस्बे में करीब डेढ़ दर्जन अभूषणों के दुकानें हैं. इसके अलावा कानगोई, मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, रेलपार हटिया, मसजिद रोड, किशोरी गली, हिलरोड में अनगिनत अभूषणों के दुकान भरे पड़े हैं. चित्तरंजन का एरिया 8, नॉर्थ, बोर्ड मार्केट, आमलादही, फतेहपुर, सिमजोरी, रूपनारायणपुर, डाबर मोड में भी अनगिनत अभूषणों के दुकान भरे पड़े हैं. इतनी बड़ी संख्या में दुकानों का होने की बात पर पुलिस अब गौर करने लगी है. कौन हैं गिरफ्तार, कहां से आये!पकड़े गए लोगों में किशन लाल माली और मीरा देवी पती- पत्नी हैं जो पटना बिहार के फतुआ के रहने वाले हैं. इनके साथ हीरालाल प्रजापति सहयोगी है जो इलाहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. इन लोगों ने पुलिस को बताया कि इसी धंधे से इनकी रोजी -रोटी चलती है. अर्से से धंधा कर रहे हैं. फिलहाल आसनसोल के बर्नपुर में सेल्टर है. बहरहाल जांच जारी है मामले में अभी कई खुलासे होने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें