10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ????? ???? ???? ??????? ? ????? ????????? ?? ????? ???

गांव का विकास करने वाले शिक्षित व योग्य प्रत्याशी को देंगे वोट प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव में प्रत्याशियों को मतदाताओं ने काफी सोच समझ कर पंचायत का जिम्मा सौंपने की ठानी है. मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे शिक्षित व गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को प्रतिनिधि चुनेंगे. एक […]

गांव का विकास करने वाले शिक्षित व योग्य प्रत्याशी को देंगे वोट प्रतिनिधि, मसलियात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनाव में प्रत्याशियों को मतदाताओं ने काफी सोच समझ कर पंचायत का जिम्मा सौंपने की ठानी है. मतदाताओं का कहना है कि इस बार वे शिक्षित व गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को प्रतिनिधि चुनेंगे. एक ऐसा प्रत्याशी जो सुदूर गांवों के विकास के लिए भी गंभीर हों. कहते हैं मतदाता ‘झारखंड में 32 साल के बाद वर्ष 2010 में त्रिस्तरीय माध्यम से पंचायत चुनाव हुआ था. उस समय के चुनाव में बगैर सोंचे समझे किसी एक प्रत्याशी को वोट दिया था. लेकिन इसका असर यह हुआ कि आशा के अनुरूप गांव में विकास कार्य नहीं हुए.’- मशीलाल मंराडी‘ईमानदार एवं साफ-सुथरे छवि वाले प्रत्याशी को इस बार के पंचायत चुनाव में वोट दुंगा, ताकि गांव का अपेक्षापूर्ण विकास हो और ग्रामीणों को भी सभी योजनाओं का लाभ मिले और विकास कार्य धरातल पर दिखे. – ओम प्रकाश गुप्ता‘मेरा गांव पहाड़ के तल्लटी में अवस्थित है. गांव में पेयजल व स्वास्थ्य सेवा की स्थिति काफी दयनीय है. इतने दिनों में अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस गांव की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया. इस बार मेरा वोट गांव में पेयजल दिलाने वाले प्रत्याशी को’- किरण टुडू‘योग्य प्रत्याशी को ही वोट देकर एक ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे, जो हमेशा जनता के सुख और दुख में साथ हो और गांव के विकास की दिशा में गंभीर होकर कार्य करे. ताकि इससे मजदूर और गरीब लोगों को लाभ मिले. – साक्षी गोपाल झा‘इसके पहले चुनाव में सुझ-बूझ की कमी के कारण गतली हो गयी थी. लेकिन इस बार के चुनाव में सोंच समझ कर वोट देंगे और एक योग्य एवं शिक्षित प्रत्याशी को जनप्रतिनिधि बनायेंगे. क्योंकि अब गांव की तस्वीर बदलने का वक्त आ गया है.’- संतोष कुमार हेंब्रम‘त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बाद पांच साल बीत गये. लेकिन अब तक मेरे गांव में बिजली नहीं पहुंची है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इस बार ग्रामीणों को बिजली सेवा उपलब्ध कराने वाले प्रत्यशी को ही वोट देकर जनप्रतिनिधि चुनेंगे. – चरण हेंब्रम————————————- फोटो19 मसलिया 1, 2,3,4,5 व 61. मशीलाल मंराडी2. ओम प्रकाश गुप्ता3. किरण टुडू4. साक्षी गोपाल झा5. संतोष कुमार हेंब्रम6. चरण हेंब्रम……………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें