12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

550 कांवरियों का जत्था 54 फीट का कांवर लेकर पहुंचा बासुकिनाथ

जत्थे में शामिल भक्तों ने 54 फीट का कांवर लेकर मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की परिक्रमा की. बोल बम का जयकारा लगाते हुए भक्त मंदिर पहुंचे.

बासुकिनाथ. भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि शनिवार को सुल्तानगंज स्थित उत्तरवाहिनी गंगाजी से गंगाजल लेकर कांवरियों का बड़ा जत्था फौजदारीनाथ दरबार पहुंचा. इस जत्थे में शामिल भक्तों ने 54 फीट का कांवर लेकर मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की परिक्रमा की. बोल बम का जयकारा लगाते हुए भक्त मंदिर पहुंचे. जत्थे की अगुवाई कर रहे श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्होंने गंगाजी से जल भरकर कांवर उठाया था. यह कांवर यात्रा इस मार्ग से लगभग 24 वर्ष पहले से चलती आ रही है. बीच में वैश्विक महामारी कोरोना के कारण दो साल यह यात्रा बंद रही. ऐसा मानना है कि इस कांवर यात्रा में सच्चे मन से भाग लेने से बाबा फौजदारीनाथ सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं. इस बार कांवर को और अधिक भव्य और आकर्षक रूप देने के लिए चांदी के साथ अन्य धार्मिक प्रतीकों और साज-सज्जा का इस्तेमाल किया गया है. बासुकिनाथ मंदिर के मनोज झा सहित अन्य पंडितों ने भक्त मंडली को विधिवत पूजा-अर्चना करायी. इस जत्थे में बिहार के मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, पूर्णिया, नवगछिया, तारापुर माधोडीह, गंगेली, भागलपुर, पूर्णिया से आये करीब 550 की संख्या में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. भक्त नाचते-गाते कांवर लेकर पहले बाबाधाम और फिर बासुकिनाथ तक 150 किलोमीटर की लंबी दूरी तय कर मंदिर पहुंचे. भक्ति से ओत-प्रोत कांवरियों का यह जत्था मंदिर में हर किसी का ध्यान खींच रहा है. इस जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं ने विधि-विधान पूर्वक बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक किया एवं पूजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel