21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण पत्र नहीं मिलने से कई तरह के कामों में हो रही थी परेशानी

रानीश्वर : प्रखंड मुख्यालय के प्रज्ञा केंद्र से जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्र के लिए बहुत दिनों से चक्कर काट रहे छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा मचाया़ प्रज्ञा केंद्र बंद रहने तथा लोगों को समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिलने से लोगों में पहले से ही रोष व्याप्त था़ मंगलवार प्रखंड दिवस होने के […]

रानीश्वर : प्रखंड मुख्यालय के प्रज्ञा केंद्र से जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्र के लिए बहुत दिनों से चक्कर काट रहे छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को हंगामा मचाया़ प्रज्ञा केंद्र बंद रहने तथा लोगों को समय पर प्रमाण पत्र नहीं मिलने से लोगों में पहले से ही रोष व्याप्त था़ मंगलवार प्रखंड दिवस होने के कारण काफी संख्या में छात्र छात्राओं के अलावा पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी करनेवाले लोगों का भी भीड़ जुटी थी. काॅलेज के बहुत सारे छात्र-छात्राएं एक महीने पहले जाति, निवासी व आय प्रमाण निर्गत के लिए प्रखंड
मुख्यालय के प्रज्ञा केंद्र पर आवेदन जमा किया है़ एक महीने से प्रज्ञा केंद्र का चक्कर काटने के बावजूद उन्हें प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होने से छात्र-छात्राओं के गुस्से का शिकार प्रज्ञा केंद्र के संचालक मुकेश पाल को होना पड़ा़ अभाविप के विमान सिंह के अगुवाई में काॅलेज के दर्जनों छात्र-छात्राएं प्रज्ञा केंद्र पर पहुंच कर प्रमाण पत्र के लिए बार-बार घूमाने का कारण पूछा़
प्रज्ञा संचालक द्वारा नेट काम नहीं करने कह कर मामला टाल दिया गया़ तब छात्र-छात्राओं हंगामा मचाना शुरू किया़ अंत में बीडीओ व सीओ कार्यालय कर्मी प्रज्ञा केंद्र पहुंच कर मामला शांत कराया़ प्रज्ञा केंद्र में आवेदन करने वाले सीमा मंडल, चंदन मंडल, रिया साधु, संगीता कुमारी,असिना खातून, जबा खातून, स्वाधीन गुप्ता, चिंमय लाहा, पूजा साहनी, जयश्री मंडल, दीपु खातून आदि ने बताया कि एक महीना पहले जाति, निवासी व आय प्रमाण प्रत्र के लिए प्रज्ञा केंद्र में आवेदन किया है. उसके बाद से बार-बार प्रज्ञा केंद्र के संचालक द्वारा घूमाया जा रहा है़ कभी कभी प्रज्ञा केंद्र बिना सूचना के ही बंद रहता है़
इन छात्र-छात्राओं ने बताया कि 30 सितबंर तक काॅलेज में छात्रवृत्ति के लिए प्रमाण प्रत्र की जरूरत है़ इसके पहले प्रमाण पत्र नहीं मिलने से छात्रवृत्ति की लाभ से उन्हें वंचित होना पड़ेगा़ छात्रों ने प्रशासन से नेट नहीं काम पर मेनुअल सिस्टम से प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग किया है़
गोविंदपुर पंचायत के एक छात्रा दीपु खातुन ने बताया कि गोबिंदपुर प्रज्ञा केंद्र के संचालक ने प्रमाण पत्र बनवा देने के नाम पर उनसे पचास रुपये वसूला है़ बदले में किसी प्रकार का रसीद भी नहीं दिया है़ प्रखंड मुख्यालय के प्रज्ञा केंद्र संचालक मुकेश पाल का कहना है कि यहां नेट ठीक से काम नहीं करने से प्रमाण पत्र निर्गत करने में परेशानी हो रही है़
अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास ने भी माना कि नेट के कारण परेशानी हो रही है़ कहा कि शनिवार तक अंचल कार्यालय में जाति, निवासी व आय प्रमाण पत्र के लिए जितना आवेदन जमा था़ सभी पर हस्ताक्षर कर दिया है़ सोमवार पेंशन की बैठक व मंगलवार को निर्वाचन का प्रशिक्षण रहने के कारण मुख्यालय से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें