20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

53 हजार श्रद्धालुओं ने की फौजदारीनाथ की पूजा-अर्चना

गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की.

आस्था. बासुकिनाथ में अढ़ैया मेला शुरू, मिथिलांचल व अंग प्रदेश से पहुंचे श्रद्धालु

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ

आश्विन कृष्ण प्रतिपदा सोमवार को अढ़ैया मेला बासुकिनाथ में शुरू हो गया. भक्तों की भीड़ से मंदिर प्रांगण पटा रहा. गाजे-बाजे के साथ कांवरिया श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालु कतारबद्ध होकर मंदिर के गर्भगृह में स्पर्श पूजा कर रहे थे. गंगाजल से भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, सोमवारी पर 53 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. सुबह चार बजे मंदिर का पट खुलने के बाद पुजारी ने सरकारी पूजा अर्पित की. षोडशोपचार विधि से बाबा फौजदारीनाथ की पूजा हुई. इसके बाद भक्तों के लिए मंदिर गर्भगृह का पट खोल दिया गया. ब्रह्म मुहूर्त से लेकर दिनभर पूजा-अर्चना का क्रम निरंतर जारी रहा. दिवाकालीन शृंगार और विश्राम पूजा शाम पांच बजे तक चली. श्रद्धालु भोलेनाथ का दर्शन और पूजा करते रहे. सुल्तानंगज उतरवाहिनी गंगा से पैदल गंगाजल लाकर भक्त भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे हैं. पुजारी के द्वारा फूल, इत्र, घाम, चंदन, दूध, दही, घी, शक्कर, फल-फूल, मधु, धोती, साड़ी, जनेऊ आदि शिवलिंग पर अर्पित किया. भक्तों ने शिवगंगा में डुबकी लगाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. उनकी कतार संस्कार भवन, फलाहारी धर्मशाला और क्यू कॉम्प्लेक्स तक सिमटी रही. मंदिर में सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत मिथिलांचल एवं अंग प्रदेश के भक्तों की भीड़ देखी गयी. मंदिर में शीघ्रदर्शनम व्यवस्था के तहत भक्त मंदिर कार्यालय से 300 रुपये का टोकन लेकर स्पर्श पूजा कर रहे हैं. मंदिर प्रभारी एवं सह बीडीओ कुंदन भगत और पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने कार्यालय में लगे सीसीटीवी की मदद से मंदिर गतिविधियों पर नजर बनायी.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डटे रहे जवान

अढ़ैया मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. भादो पूर्णिमा के बाद मंदिर निकास गेट से श्रद्धालुओं के प्रवेश पर थोड़ी छूट दी गयी है. प्रतिनियुक्त अधिकारी ने कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी की मदद से मंदिर गतिविधियों पर नजर रखी. मंदिर संस्कार भवन और हाथी गेट से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध होकर मंदिर प्रांगण में प्रवेश कराया गया. पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि अढ़ैया मेले में भीड़ को देखते हुए मंदिर में सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति बनी हुई है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए माइकिंग की व्यवस्था भी की गयी है. उन्होंने कहा कि मंदिर में भक्तों की सुविधा और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए तीन दर्जन से अधिक जवान एवं महिला पुलिसकर्मी मेला क्षेत्र में तैनात किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel