रानीश्वर. स्वामी प्रणवानंद सेवा मिशन पाटजोड़ में शनिवार को शिविर आयोजित कर स्थानीय विधायक आलोक कुमार सोरेन के हाथों 500 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया. मिशन के स्वामी चरणानंद उर्फ बबलू महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष यहां शिविर आयोजित कर गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाता है. इसके लिए गांव-गांव में घूमकर पहले ही गरीबों की सूची तैयार की जाती है. इसी साल इसके पहले बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा के हाथों 500 कंबल वितरण किया गया है. विधायक आलोक कुमार सोरेन ने संस्थान की ओर से गरीबों को वितरण किये जा रहे कंबल के बारे में सराहना की. वहीं यहां के चिल्ड्रेन होम में रह कर पढ़ाई कर रहे 100 बच्चे-बच्चियों को मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा. विधायक श्री सोरेन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो समय बीत जायेगा, वह लौट कर नहीं आयेगा. इसलिए समय का सही उपयोग करते हुए मन लगाकर पढ़ाई कर अपना कैरियर बनाने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ लेने का भी प्रयास करें. कंबल वितरण के अलावा विधायक श्री सोरेन ने परिसर का निरीक्षण भी किया. मौके पर स्वामी चरनानंद महाराज, पाटजोड़ के प्रभारी मुखिया गोवर्धन हेम्ब्रम, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष बाबुजान हेम्ब्रम, अमल मंडल, रजनीश कुमार, जीवन मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

