14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 फीट ऊंचे पेड़ पर 72 घंटे तक लटकता रहा तोता

दर्जनों तोते की मर्माहत कर देने वाली चीख-पुकार! आखिरकार तीन दिनों के बाद लोगों के कानों में पड़ी. साहिबगंज समाहरणालय के पीछे 60 फीट ऊंचे सूखे सेमर के पेड़ से लगातार आ रही दर्द भरी आवाज से लोगों का दिल पसीजा. तीन दिनों से एक तोता भूखे-प्यासे मदद को पुकार रहा था. तोते का दोनों […]

दर्जनों तोते की मर्माहत कर देने वाली चीख-पुकार! आखिरकार तीन दिनों के बाद लोगों के कानों में पड़ी. साहिबगंज समाहरणालय के पीछे 60 फीट ऊंचे सूखे सेमर के पेड़ से लगातार आ रही दर्द भरी आवाज से लोगों का दिल पसीजा. तीन दिनों से एक तोता भूखे-प्यासे मदद को पुकार रहा था. तोते का दोनों पैर धागे और पेड़ की डाली में उलझ गया था.
जिस कारण वह पेड़ पर लगभग 72 घंटे तक उलटा लटका रहा. उसे बचाने की कोशिश में कई तोते उसके मुंह में दाना डाल रहे थे. सोमवार सुबह 10 बजे समाहरणालय के कर्मचारियों ने तोते को देख उसे बचाने की ठानी. दमकल कर्मियों को बुलाया गया. सीढ़ी लगायी, लेकिन वह भी छोटी पड़ गयी.
अंत में सीढ़ी पर चढ़े एक व्यक्ति ने बांस के हुक के सहारे से पेड़ के डाली को तोड़ा और डाल सहित तोता नीचे आ गिरा. लोगों ने उसके पैर में बंधे धागे से तो उसे मुक्ति दे दी. लेकिन घायल हो चुका तोता उड़ने में असमर्थ था. ऐसे में एक युवक तोते को अपने घर ले गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें